होमबाजार/भावYamaha RX100 : धांसू लुक और लाजवाब फीचर के साथ, यामाहा ने मचाई...

Yamaha RX100 : धांसू लुक और लाजवाब फीचर के साथ, यामाहा ने मचाई मार्केट में केहर जाने कीमत

Yamaha RX100 price : यामाहा की बाइक बहुत से युवा लोगों को पसंद आती है इसका मुख्य कारण यह की Yamaha अपनी सभी बाइक स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च करता है इसकी सभी बाइक एक अलग ही डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाता है जब भी कोई यामाहा की बाइक लेकर ट्रेवल करता है.

तो सबकी निगाहें बाइक की तरफ होती है यामाहा की बाइक खरीदना बहुत से युवा लोगों की पसंद होती है Yamaha ने अपनी बाइक यामाहा RX100 को जब इंडिया में लॉन्च किया था तब यामाहा RX100 इसको बहुत लोगों ने पसंद किया अगर आप भी अपने लिए किसी अच्छे से Yamaha Bike की तलाश कर रहे है तो आप यामाहा RX100  की तरफ देख सकते है तो चलिए इस बाइक से जुड़ी कुछ जानकारी आपतक शेयर करते हैं.

ABS power 

यामाहा ने जब इस बाइक को जब लॉन्च किया था लोगों ने इसको बहुत खरीदा इस बाइक में मिलने वाला फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें ज़बरदस्त पिकअप, ईंधन दक्षता, एलईडी हैडलाइट, ABS, ड्यूल सीट, 4-स्पीड गियरबॉक्स , बैक लाइट आदि जैसे कई फीचर्स दिया है यह बाइक चलाते समय हमारे डेली दिनचर्या में काम आती है.


ये भी पढ़ें : Hero glamour : हीरो ग्लैमर ने मचाई मार्केट में धमाल, इतने एडवांस लुक की बजाज को छोड़ा पीछे


 

11 ps की पावर

यामाहा ने इस बाइक में RX100 में 98 cc का 2-स्ट्रोक इंजन दिया गया थाबाइक में उपलब्ध यह इंजन 11 ps की पावर और 10.39 nm का टॉर्क जनरेट करने में पुरी तरह सक्षम है साथ ही यह बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है इस बाइक को आप 105 KM के टॉप speed पे चला सकते है एक लीटर पेट्रोल में 50 KM की दुरी आसनी से तय किया जा सकता है.

Yamaha RX100 Price 

जब भी हम बाइक को खरीदते है तो उसके फीचर्स को बहुत ज्यादा ध्यान देते है इस बाइक की कीमत ₹1,00,000 से ₹1,50,000 के है इस प्राइस में टेक्स्ट, फीस आदि जैसे सभी चार्ज इंक्लूड किया गया है. बाइक को खरीदते समय आप इसमें मिलने वाले ऑफर को ध्यान में रखा खरीदे ताकी अपको कुछ डिस्काउंट मिल सके. Yamaha ने अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम शूरू कर दिया है जो आने वाले समय मे पता चल सकता.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News