इन्फ्लुएंसर को भी अप्रोच किया गया
जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाले ‘बिग बॉस ओटीटी 3’(Bigg Boss OTT 3) के लिए एक्टर्स के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी अप्रोच किया गया है. फलक नाज के बाद अब मेकर्स भाई-बहन की जोड़ी को यानी शीजान खान और शफक नाज को अपने शो में शामिल करने के लिए उत्सुक हैं.
इन दोनों के साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी बिग बॉस की टीम के संपर्क में है. और ये सोशल मीडिया(social media) इन्फ्लुएंसर हैं अंकित बैयानपुरिया. पिछले साल अंकित ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘स्वच्छता अभियान कार्यक्रम’ में हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें: New Bhojpuri Song : भोजपुरी ऐक्ट्रेस सौम्या पांडे और दीपक दिलदार ने दिया हिट सॉन्ग
प्रधानमंत्री ने अंकित की तारीफ
हरियाणा में सोनीपत-बयानपुर के रहने वाले अंकित का वीडियो खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो में, प्रधानमंत्री ने अंकित की तारीफ थी. हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करने के साथ-साथ अंकित और पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया, जी20, फिटनेस, युवापीढ़ी और स्पोर्ट्स जैसे कई विषयों पर बात करते हुए नजर आए थे.
अंकित के फिलहाल यूट्यूब पर 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनकी पॉपुलैरिटी को मद्देनजर रखते हुए बिग बॉस की टीम चाहती है कि वो इस शो का हिस्सा बनें. लेकिन अब तक अंकित की तरफ से इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
मेकअप रूप में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी
रही बात शफक नाज और शीजान खान की, तो ‘तुनिषा शर्मा सुसाइड’ मामले में शीजान जेल जा चुके हैं. तुनिषा ने शीजान के मेकअप रूप में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. उनकी मां ने शीजान को अपनी बेटी की आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया था.
इस मुश्किल समय में उनकी दोनों बहनों शफक नाज और फलक नाज ने उनका साथ दिया था. दरअसल जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद शीजान को ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ दोनों शो ऑफर हुए थे. लेकिन उन्होंने बिग बॉस को रिजेक्ट करते हुए, ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए हां कर दी थी.