होमराजनीतिKarakat Lok Sabha : पवन सिंह की सभा में समर्थन देने पहुंचे...

Karakat Lok Sabha : पवन सिंह की सभा में समर्थन देने पहुंचे खेसारी लाल, बेकाबू हुई भीड़ में खूब चली कुर्सियाँ

लोकसभा चुनाव (Karakat Lok Sabha) के आखिरी चरण में काराकाट सीट पर वोटिंग होनी है. मतदान से पहले मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह (Pawn Singh) के समर्थन में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav) जनसभा की. पवन सिंह (Pawn Singh) के साथ मौजूद खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. जो देखते देखते ही बेकाबू हो गई.

कराकाट (Karakat) के बिक्रमगंज के हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में लोग मंच तक पहुंचना चाह रहे थे. इस दौरान लोगों ने बैरिकेडिंग के साथ-साथ पंडाल में बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां तोड़ दी. वही भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि लोग बैठने के लिए कुर्सियों की मारा-मारी तक शुरू कर दी.


ये भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : इस दिन आ सकती है पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, जानिए कैसे करे आवेदन


 

काराकाट का विकास चाहते हैं तो पवन को जीताइए

निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह (Pawn Singh) ने दो बिहारी सब पर भारी कहते हुए खेसारी लाल (Khesari Lal) का स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए खेसारी लाल (Khesari Lal) ने कहा कि हम छोटा भाई है. पवन सिंह के साथ हम भी काफी संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि काकाराट (Karakat) का विकास चाहते हैं तो पवन भइया को जीताइए. ये यही के बेटा-भाई है, यही आपलोगों का असली दर्द समझेंगे.

एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन का वोट काट कर निर्दलीय प्रत्याशी को दीजिए

खेसारी लाल (Khesari Lal) ने कहा कि गरीबी और मौजूदा स्थिति में सुधार के लिए पवन सिंह (Pawn Singh) को जीताना जरूरी है. इन्होंने भोजपुरी संगीत का परचम पूरी दुनिया में लहराया है. अब काराकाट (Karakat) में विकास के लिए आपलोग इनपर भरोसा कीजिए. इसके साथ ही चुनाव चिन्ह कैंची छाप दिखाते हुए कहा कि एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन का वोट काटकर पवन भइया (Pawn Singh) को जीताइए.

वही खेसारी (Khesari Lal) ने कहा कि पवन भइया (Pawn Singh) ने जिस तरह संगीत के क्षेत्र में बड़ा काम किया है. वैसे ही काराकाट लोकसभा (Karakat Lok Sabha) क्षेत्र में भी विकास का काम करेंगे. बता दें कि पवन सिंह (Pawn Singh) का चुनाव चिन्ह कैंची छाप है. बिक्रमगंज में आयोजित सभा खत्म करने के बाद पवन सिंह (Pawn Singh) और खेसारी लाल (Khesari Lal) हेलिकॉप्टर से नासरीगंज, ओबरा, गोह और बारूण के लिए रवाना हो गए.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News