बिहार में गर्मी (Heat Wave In Bihar) ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंगलवार को औरंगाबाद का तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंचा. वहीं 9 जिलों का पार 44 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी.
आज गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और बक्सर में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट तो नवादा, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा और पूर्वी चंपारण में हॉट नाइट का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें :पवन सिंह की सभा में समर्थन देने पहुंचे खेसारी लाल, बेकाबू हुई भीड़ में खूब चली कुर्सियाँ!
12 साल का गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
पछुआ हवा की वजह से पटना और दक्षिण बिहार के जिलाें में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार काे बिहार के अधिकतम तापमान का 12 साल का रिकॉर्ड टूट गया. मंगलवार काे बक्सर में सीवियर हीट वेव रहा.
हालांकि पटना, गया, डेहरी, शेखपुरा, मुई, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, खगड़िया, नालंदा, अरवल, रोहतास और मुंगेर में लू जैसे हालत रहे। मंगलवार काे टेंपरेचर के टॉर्चर से लाेग बेहाल रहे.
कई हिस्सों में हुई बारिश
रेमल तूफान की वजह से बिहार के पूर्वी और तराई जिलाें में पुरवा हवा चली. इन इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश भी हुई.
पटना का अधिकतम पारा 4.2 तो गया का 8.6 डिग्री बढ़ा
पटना समेत बिहार के करीब 25 जिलाें का अधिकतम पारा मंगलवार काे 0.3 डिग्री से 8.6 डिग्री तक बढ़ गया. गया के अधिकतम तापमान में 8.6 डिग्री का बढ़ोतरी हुई है.
हीट वेव को लेकर एडवाइजरी जारी
बिहार में भीषण गर्मी (Heat Wave In Bihar) को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी अस्पताल अलर्ट मोड़ पर हैं. किसानों को सुबह में खेती का काम निपटाने की सलाह मौसम विभाग की तरफ से दी गई है.
इन जिलों का तापमान 44. डिग्री के पार
शहर | तापमान |
डेहरी | 47. |
अरवल | 46.9 |
गया | 46.8 |
रोहतास | 46.5 |
बक्सर | 46.4 |
भोजपुर | 45.6 |
नवादा | 45.4 |
राजगीर | 44.1 |