बिहार में इस बार गर्मी (Bihar Heat Wave Alert) ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. औरंगाबाद में मंगलवार को पारा 48 डिग्री के करीब रहा. भीषण गर्मी (Heat Wave) के बीच बिहार के सरकार स्कूलों में क्लास चल रही है. 9 जिलों में बुधवार को गर्मी से स्कूलों में 100 से ज्यादा बच्चे बेहोश हुए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिन जिलों में बच्चे बीमार हुए हैं वहां का तापमान 40 डिग्री के पार है.
ये भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 87722 पदों पर निकली थी भर्ती
30 मई से 8 जून तक स्कूल बंद रहेंगे
बिहार (Bihar) के सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी थी. छुट्टी खत्म होने के बाद सुबह 6 से 12 बजे तक स्कूल संचालित हो रहे हैं. इस बार केके पाठक ने पूरे राज्य के लिए एक ही छुट्टी का कैलेंडर जारी किया था. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी (Heat Wave) को देखते हुए मुख्य सचिव को स्कूल बंद करने का निर्देश दिया. इस निर्देश के आलोक में मुख्य सचिव ने सभी सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है. इसको लेकर बुधवार की शाम अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के अनुसार, 30 मई से 8 जून तक स्कूल बंद रहेंगे.
वहीं, बच्चों के बीमार होने के बाद पेरेंट्स का गुस्सा फूटा है. पेरेंट्स स्कूल बंद करने की मांग कर रहे हैं. शिक्षक भी खुद स्कूल की टाइमिंग बदलने की मांग कर रहे हैं. इधर, मौसम विभाग ने अगले 2 दिन बिहार के लिए हीटवेव से गंभीर हीटवेव (Bihar Heat Wave Alert) का अलर्ट जारी किया है.
शहर | तापमान |
डेहरी | 47. |
अरवल | 46.9 |
गया | 46.8 |
रोहतास | 46.5 |
बक्सर | 46.4 |
भोजपुर | 45.6 |
नवादा | 45.4 |
राजगीर | 44.1 |
9 जिलों में 100 से ज्यादा बच्चे बेहोश
गर्मी की वजह से बेगूसराय, शेखपुरा, सीवान, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका और कटिहार में कुल 100 से ज्यादा स्टूडेंट स्कूल में बेहोश हो गए. इन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल लाया गया.
बेगूसराय में 41 बच्चे बेहोश
मटिहानी के मध्य विद्यालय मटिहानी में 20, बलिया के विवेकानंद पब्लिक स्कूल में 5 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमरपुर में 1और बखरी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर में 15 बच्चों की तबीयत गर्मी से खराब हो गई.
शेखपुरा में 12 से ज्यादा छात्राएं बेहोश
गर्मी के कारण बुधवार को 12 से ज्यादा छात्राएं बेहोश हो गईं. ये सभी छात्राएं जिले के 5 अलग-अलग स्कूलों की हैं. अरियरी प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल बेलछी में 9वीं की एक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ीं. इसी तरह बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में एक 7वीं कक्षा की छात्रा, घाट कुसुंभा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भदौंसी में एक छात्रा गिरकर बेहोश हो गई. वही सीवान-मोतिहारी दो स्कूली बच्चों बेहोश हुए हैं.
- मुंगेर में 17 बच्चे बेहोश: जमालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय फरदा 8, उच्च विद्यालय फरदा 5, और धरहरा प्रखंड के कन्या विद्यालय अमारी में 4 बच्चे बेहोश हो गए.
- बांका में 10 स्टूडेंट् बेहोश: बाल भारती रजौन विद्यालय में पांचवी कक्षा के छात्र आर्यन राज और प्रोन्नत मध्य विद्यालय खिड्ड़ी के पूजा कुमारी की गर्मी से तबीयत खराब हो गई. इसके अलावा अलग-अलग स्कूल के 8 बच्चे बेहोश हो गए.
- भागलपुर में 15 बच्चे बीमार- जिले के चकदरिया गोराडीह स्कूल के करीब 6 बच्चे गर्मी से बेहोश हो गए. सभी को इलाज के लिए गोराडीह रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- पश्चिम चंपारण– जिले के नौतन, बैरिया, मझौलिया और मैनाटांड में 10 बच्चे गर्मी के कारण बेहोश हो गया है.