होमरोजगारBihar Teacher News : शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई...

Bihar Teacher News : शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 87722 पदों पर निकली थी भर्ती

पटना हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher News) परीक्षा (TRE-3) पर रोक लगा दी है. री एग्जाम से पहले हाईकोर्ट ने गेस्ट फैकल्टी को अनुभव के आधार पर वेटेज नहीं देने को लेकर स्टे लगाया है. TRE-3 में कुल 87,722 पदों पर भर्ती निकली थी.

हाईकोर्ट ने प्लस 2 स्कूल के गेस्ट टीचर को वेटेज देने के मामले पर भी स्टे लगाया गया है. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि गेस्ट टीचर और कॉन्ट्रैक्ट टीचर के कार्य समान हैं. दोनों में कोई फर्क नहीं है। यदि आप नियोजित शिक्षकों को कार्य अनुभव पर मार्क वेटेज देते हैं तो फिर गेस्ट टीचर को वेटेज क्यों नहीं दिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें : बिहार में प्रचंड गर्मी से 9 जिलों में 100 से ज्यादा छात्र बेहोश, सीएम का आदेश अब इस दिन खुलेंगे स्कूल


गेस्ट फैकल्टी को देना होगा वेटेज

कोर्ट ने कहा कि गेस्ट फैकल्टी को कम से कम पांच अंक का वेटेज देना होगा. 1 साल के लिए 5 अंक 5 सालों के लिए 25 अंक का प्रावधान लागू करना होगा. गेस्ट फैकल्टी संदीप कुमार झा समेत दस लोगों ने याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट के जस्टिस अंजनी कुमार शरण की अदालत में सुनवाई हुई.


ये भी पढ़ें : पवन सिंह की सभा में समर्थन देने पहुंचे खेसारी लाल, बेकाबू हुई भीड़ में खूब चली कुर्सियाँ!


 

सरकार का क्या है प्रावधान

बिहार सरकार की नौकरियों (Bihar Teacher News) में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल कर्मियों को वेटेज देने का प्रावधान है. 1 साल के लिए 5 अंक और अधिकतम 25 अंक तक का प्रावधान किया गया है. संविदा कर्मी को यह लाभ मिलता है. राज्य सरकार की तमाम नियुक्ति एजेंसियां इस प्रावधान को फॉलो करती है.

गेस्ट फैकल्टी की नौकरी खत्म

बिहार के प्लस टू स्कूल समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में गेस्ट फैकल्टी टीचर की नौकरी खत्म कर दी गई है. इस फैसले के विरोध में गेस्ट फैकल्टी सड़क पर उतरे थे. इसके बाद हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News