होमराजनीतिBihar Lok Sabha elections : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का थम...

Bihar Lok Sabha elections : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का थम गया प्रचार अभियान, 1 जून को बिहार में 8 सीटों पर वोटिंग

बिहार में लोकसभा चुनाव (Bihar Lok Sabha elections) के आखिरी चरण (7वां फेज ) का प्रचार थम गया है. 1 जून को 8 संसदीय क्षेत्र पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, सासाराम, काराकाट, बक्सर और जहानाबाद में वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

कुल 1 करोड़ 62 लाख 4 हजार 594 वोटर्स

आखिरी चरण (Bihar Lok Sabha elections) में आठ संसदीय क्षेत्र में कुल 1 करोड़ 62 लाख 4 हजार 594 वोटर्स हैं. महिला वोटरों की संख्या 77 लाख 2 हजार 559 है, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 85 लाख 1 हजार 620 है. थर्ड जेंडर 415 हैं. इस चरण में 134 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 12 महिलाएं हैं. राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टी के 23 उम्मीदवार हैं. 43 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. रजिस्टर्ड पार्टी के 68 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं.


ये भी पढ़ें : बक्सर में निर्दलीय बिगाड़ेंगे दलीय उम्मीदवारों का खेल, सियासी पराक्रम का दिलचस्प गवाह बनने को बक्सर तैयार!


 

16 हजार 634 मतदान केंद्र बनाए गए

कुल 16 हजार 634 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ग्रामीण इलाकों में 12 हजार 749 और शहरी क्षेत्र में 3 हजार 850 पोलिंग स्टेशन हैं. 146 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां सिर्फ और सिर्फ महिलाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. 117 मॉडल और 56 पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं.

आठों संसदीय क्षेत्र में वोटरों की संख्या

  1. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोटर्स वोट कास्ट करेंगे. यहां मतदाताओं की संख्या 22 लाख 92 हजार 45 है. जिनमें से 12 लाख, 8 हजार पुरुष और 10 लाख 83 हजार 934 महिला वोटर हैं. थर्ड जेंडर की आबादी 111 है.
  2. लोकसभा सीट जहानाबाद में सबसे कम वोटर्स हैं. मतदाताओं की संख्या 16 लाख 70 हजार 327 है. महिला वोटर 7 लाख 97 हजार 83 और पुरुष वोटर 8 लाख 73 हजार 212 हैं। थर्ड जेंडर सिर्फ 32 है.
  3. नालंदा में कुल 22 लाख 88 हजार 240 मतदाता हैं. इसमें से 11 लाख 96 हजार 965 पुरुष और 11 लाख 91 हजार 206 महिलाओं की संख्या है. थर्ड जेंडर की आबादी 69 है.
  4. पाटलिपुत्र में कुल वोटरों की संख्या 20 लाख 73 हजार 685 है. महिलाओं की आबादी 9 लाख 84 हजार 351 है और पुरुषों की संख्या 10 लाख 89 हजार 278 है। थर्ड जेंडर की संख्या 56 है.
  5. आरा में 21 लाख 65 हजार 574 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें से पुरुषों की संख्या 11 लाख 51 हजार 480 और महिलाओं की संख्या 10 लाख 14 हजार 61 है। थर्ड जेंडर की संख्या 53 है.
  6. बक्सर में कुल वोटरों की संख्या 19 लाख 23 हजार 164 है. 10 लाख 6 हजार 224 पुरुष और 916923 महिला वोटर हैं. थर्ड जेंडर की संख्या सिर्फ 17 है.
  7. सुरक्षित लोकसभा सीट सासाराम में 19 लाख 10 हजार 368 वोटर हैं. महिलाओं की संख्या 9 लाख 13 हजार 925 और पुरुष वोटर 9 लाख 96 हजार 416 हैं. थर्ड जेंडर की आबादी 27 है.
  8. काराकाट लोकसभा सीट पर 18 लाख 81 हजार 191 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पुरुष वोटरों की संख्या 9 लाख 80 हजार 45 है. महिलाओं की संख्या 9 लाख 1 हजार 76 है। थर्ड जेंडर की संख्या 70 है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News