बिहार में (Bihar Weather news today) हीटवेव से बीते 24 घंटे में 19 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में दरोगा, हवलदार, होमगार्ड जवान और शिक्षक भी शामिल हैं. प्रदेश के 8 जिलों में ये मौतें हुई हैं. गुरुवार को भी सीवियर हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया. हालांकि, शाम में कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला और बारिश हुई.
गुरुवार की शाम बेतिया और जमुई में झमाझम बारिश हुई. बारिश के दौरान जमुई के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के पंजिया गांव में 6 वर्षीय बच्ची आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौसम विभाग ने बांका, अररिया, किशनगंज और नवादा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें : बक्सर में निर्दलीय बिगाड़ेंगे दलीय उम्मीदवारों का खेल, सियासी पराक्रम का दिलचस्प गवाह बनने को बक्सर तैयार
गर्मी ने 55 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
बता दें कि बिहार (Bihar Weather news today) में गर्मी ने 55 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. औरंगाबाद का तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह बिहार का ऑल टाइम हाई है. इससे पहले 1970 में गया का पारा 47.1 डिग्री तक पहुंचा था, जो रिकॉर्ड था. कल राज्य के 16 जिले लू की चपेट में रहे.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज औरंगाबाद, अरवल, पटना, भोजपुर, रोहतास, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, बक्सर और कैमूर सहित 14 जिलों में रात के तापमान और लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. खबर लिखे जाने तक फिलहाल बक्सर में आंधी पानी का अनुमान लगाया जा रहा है, आसमान में घनघोर बादल के छाने से मौसम के तापमान में गिरावट देखी गई है। वही लोगों को इस तप्ती गर्मी से राहत मिली हैं.
विभाग ने खगड़िया, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, बांका, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भी लू को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को 24 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. इनमें 11 जिलों का पारा 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.
बक्सर में चुनावी ड्यूटी पर लगे शिक्षक की मौत, 4 बीमार
बक्सर में चुनाव ड्यूटी में तैनात पांच शिक्षक हीटवेव के शिकार हो गए. इसमें एक शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बक्सर लोकसभा क्षेत्र के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए बेरी हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर में यह सभी शिक्षक योगदान करने गए थे. चुनाव ड्यूटी कर रहे थे, तभी एक-एक कर पांचों शिक्षक की हालत खराब हो गई.
हीटवेव की चपेट में आने के बाद डिस्पैच सेंटर में हड़कंप मच गया. मौजूद कर्मियों ने बीमार शिक्षकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इलाज के दौरान एक टीचर की मौत हो गई. चार की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.