होमबाजार/भावGold Silver Price : आज फिर आई सोने-चांदी के भावो में गिरावट,...

Gold Silver Price : आज फिर आई सोने-चांदी के भावो में गिरावट, दाम देखकर हो जाएंगे खुश

पिछले दिनों सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price) बढ़े थे. इस दौरान सोना 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गया था. लेकिन आज सोने-चांदी में गिरावट आई है. सोना लुढ़कर 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है.

क्या हैं गोल्ड के भाव

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी सोमवार को 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना गिरावट के साथ 71,476 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. सोने में सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है. सोना आज सुबह गिरावट के साथ खुला है. वहीं 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना लुढ़कर 71,578 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें ……..

  1. Milk Price Hike : आम आदमी के ऊपर महंगाई का बोझ, नतीजों से पहले Amul ने बढ़ाए दूध के दाम
  2. LIC Policy holders : LIC पॉलिसी धारकों के लिए खुसखबरी, अब 48 घंटे में मिलेगा पॉलिसी सरेंडर का जमा पैसा
  3. PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त कब आएगी, जाने ताजा अपडेट
  4. Aadhar Pan link online : क्या आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हैं? ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

 

क्या है चांदी की कीमत

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी सोमवार को 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी आज 91,029 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड पहुंच गई है. वहीं 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी लुढ़कर 92,949 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है. 5 दिसंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी आज 95,080 रुपये पर पहुंच गई है.

सोने के वैश्विक भाव

सोने की वैश्विक कीमतों (Gold Silver Price) में आज गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.17 फीसदी या 4.00 डॉलर की गिरावट के साथ 2,341.80 डॉलर प्रति औंस पर हैं. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 2,321.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच चुके हैं.

चांदी की वैश्विक कीमत

चांदी के वैश्विक भाव में आज तेजी आई है. कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.30 फीसदी या 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 30.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 30.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

बीते दिनों गिरे थे भाव

सोने और चांदी की कीमतों में बीते सप्ताह सप्ताह की शुरुआत में तेजी देखने को मिली थी. हालांकि उसके पहले सप्ताह सोने-चांदी में गिरावट आई थी. आज भी सोने-चांदी के भाव लुढ़क गए हैं. दोनों में भारी गिरावट देखी जा रही है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News