होमराजनीतिNagina Lok Sabha Chunav : यूपी के नगीना सीट से भाजपा को...

Nagina Lok Sabha Chunav : यूपी के नगीना सीट से भाजपा को पटखनी दे चुके चंद्रशेखर का रुख किधर? NDA या I.N.D.I.A, क‍िस गठबंधन के साथ जाएंगे आजाद

यूपी की नगीना सीट (Nagina Lok Sabha Chunav) ने इस बार इतिहास रच दिया है. पहली बार यहां किसी प्रमुख दल के प्रत्‍याशी को जीत हासिल नहीं हुई है. नए नवेली आजाद समाज पार्टी के अध्‍यक्ष चंद्रेशखर आजाद एक लाख 51 हजार 473 वोटों से विजयी हुए हैं.

चंद्रेशखर को 5 लाख 12 हजार 552 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के ओम कुमार रहे. उनको 3 लाख 61 हजार 79 वोट मिले. सपा के मनोज कुमार तीसरे नंबर पर रहे. उनको 1 लाख 2374 मत हासिल हुए हैं. बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह चौथे स्‍थान पर हैं. उनको 13 हजार 272 वोट मिले हैं.


ये भी पढ़ें ….

  1. National Politics : नीतीश और नायडू का पुराना इतिहास, नरेंद्र मोदी के दोनों पुराने ‘दुश्मन’, क्या देंगे इस बार साथ
  2. Bihar Politics : मोदी का साथ छोड़ेंगे नीतीश? जदयू ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया साफ-साफ जवाब

नगीना सीट से कौन जीता कौन हारा

  1. बीजेपी के ओम कुमार को 3 लाख 61 हजार 79 वोट मिला.
  2. सपा मनोज कुमार 1 लाख 2374 वोट मिला.
  3. बसपा सुरेंद्र पाल सिंह 13 हजार 272 वोट मिला.
  4. आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद को 512552 वोट मिला. और 151473 वोट से जीत हासिल की.

2019 में बसपा ने बीजेपी से छीन ली थी सीट

आम चुनाव 2019 में नगीना से (Nagina Lok Sabha Chunav) बसपा ने बीजेपी से यह सीट छीन ली थी. बसपा उम्‍मीदवार गिरीश चंद्र को 5 लाख 68 हजार 378 वोट मिले थ. यह कुल वोटों का 56.31 प्रतिशत था.

बीजेपी के यशवंत सिंह को 4 लाख 1546 मत मिले थे. मतलब 39.78 प्रतिशत वोटरों ने उनके पक्ष में वोट डाला. कांग्रेस की ओमवती देवी को 20 हजार 46 वोट (1.99 प्रतिशत) मिले थे. चौथे नंबर पर नोटा रहा 6 हजार 528 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में वोट दिया था. यह कुल वोटिंग का 0.65 प्रतिशत था.

2014 में बीजेपी ने सपा को दी थी मात

आम चुनाव 2014 में बीजेपी ने सपा के कब्‍जे वाली सीट पर अपना परचम लहराया था. बीजेपी के यशवंत सिंह को 3 लाख 67 हजार 825 वोट मिले थे. यह कुल वोटों का 39.02 प्रतिशत था. सपा प्रत्‍याशी यशवीर सिंह को 2 लाख 75 हजार 435 वोट (29.22 प्रतिशत) मिले. बसपा के गिरीश चंद्र को 2 लाख 45 हजार 685 मत मिले थे. यह कुल वोटों का 26.06 प्रतिशत था. 2009 लोकसभा चुनाव में सपा के यशवीर सिंह ने इस सीट से जीत हासिल की थी.

मुस्लिम और दलित वोटरों पर टिका दारोमदार

नगीना लोकसभा सीट पर तकरीबन 16 लाख मतदाता हैं. इसमें लगभग 46 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं जबकि 21 प्रतिशत दलित वोटर्स हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं जिनमें नहटौर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर और नूरपुर शामिल हैं.

तकरीबन 70 प्रतिशत मतदाता मुस्लिम और दलित हैं. शेष 30 प्रतिशत मतदाताओं में चौहान, सैनी और कुछ अन्य पिछड़ा वर्ग मतदाता हैं. बहरहाल यह देखना हैं कि आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद INDIA के तरफ रुख करते हैं या NDA के बहुमत का हिस्सा बनते हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News