होमराजनीतिNational Politics : मंत्रालय बंटवारे का फॉर्मूला तैयार, 9 जून को तीसरी...

National Politics : मंत्रालय बंटवारे का फॉर्मूला तैयार, 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री कौन बनेगा? मौजूदा राजनीति (National Politics) में इस सवाल का जवाब नौ (9) जून को अस्पष्ट हो जाएगा. इस बीच लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) यानी एनडीए को बहुमत मिलने के बाद गठबंधन सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है.

शुक्रवार को राजग संसदीय दल की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाना है. उसके बाद राष्ट्रपति भवन जाकर दावा पेश किया जाएगा और नौ (9) जून को मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री के रूप में मोदी शपथ लेंगे.


ये भी पढ़ें ……

  1. बिहार लोकसभा चुनाव में किस सीट से कौन जीता कौन हारा, यहा देंखे पूरी डिटेल
  2. UP Politics : यूपी में खराब प्रदर्शन से योगी की कुर्सी पर छाए संकट के बादल, जाने क्या कहते हैं राजनीतिक पर्यवेक्षक
  3. Nagina Lok Sabha Chunav : यूपी के नगीना सीट से भाजपा को पटखनी दे चुके चंद्रशेखर का रुख किधर? NDA या I.N.D.I.A, क‍िस गठबंधन के साथ जाएंगे आजाद

मंत्रिमंडल बंटवारे का फॉर्मूला तैयार

राजग दलों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की थी. वहीं मोदी के नेतृत्व पर सहमति बन गई थी. लेकिन नेता सदन का चुनाव संसदीय दल की बैठक में ही होता है. शुक्रवार को वह काम पूरा हो जाएगा. बुधवार की बैठक में ही सहयोगी दलों को यह बता दिया गया था कि मंत्रिमंडल में बंटवारे को लेकर ऐसा फॉर्मूला तैयार कर लिया जाएगा जिसपर सहमति होगी.

जदयू और टीडीपी को तीन तीन मंत्री पद

सूत्रों की माने तो किसी नंबर फार्मूले की बजाय सभी सहयोगी दलों को उचित प्रतिनिधित्व देने की योजना है. ऐसे में जिस दल के पास पांच तक सदस्य है उन्हें एक मंत्री पद और उनसे ज्यादा वाले जदयू और टीडीपी को तीन तीन मंत्री पद दिया जा सकता है. हालांकि (National Politics) इस बात की अटकलें तेज चलती रही कि इन दलों की ओर से चार मंत्री पद मांगा गया है और टीडीपी की ओर से लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी मांगी गई है.

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बैठक

हालांकि इन मांगों को दोनों दलों में किसी ने भी औपचारिक रूप से नहीं बताया है. भाजपा सूत्रों के अनुसार भी अभी तक इन दलों की ओर से कोई मांग नहीं रखी गई है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी लंबी बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. इस बैठक में तैयारियों के साथ साथ चुनावी समीक्षा भी हुई.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News