होमखेल/कूदT20 World Cup 2024 से बिना खेले ही कैसे बाहर हो जाएगा...

T20 World Cup 2024 से बिना खेले ही कैसे बाहर हो जाएगा पाकिस्तान, जानिए क्या कहते हैं नेट रन रेट के नियम

क्रिकेट न्यूज़ : टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ हार के बाद भारत के खिलाफ भी शिकस्त झेलनी पड़ी, अब तक टूर्नामेंट में उसका जीत का खाता नहीं खुला है. शुरुआती दो मैचों में हार के साथ ही पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

यही नहीं पाकिस्तान टीम पर टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से बाहर होने की उम्मीद जताई जा रही है, वो भी बिना खेले ही. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम अपने ग्रुप में शून्य अंक और -0।150 के नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें..

  1. India Vs Pakistan T20 World Cup : टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया, टी-20 में अपना सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया
  2. PM Modi Cabinet Ministers List : पीएम के कैबिनेट टीम में ब्राह्मण, दलित और पिछड़े को जगह !… इन चेहरों को भी जगह मिलनी तय

बता दें कि पाकिस्तान को अगला मैच कनाडा से न्यूयॉर्क के नासाऊ स्टेडियम में खेलना है. इस मुकाबले के दौरान बारिश होने की उम्मीद है. न्यूयॉर्क में 11 जून के मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे के बीच बारिश की 15 से 25 प्रतिशत संभावना है.

पाकिस्तान की नेट रन रेट इस समय माइनस में

न्यूयॉर्क में स्थानीय समय के हिसाब से मैच सुबह 10.30 बजे से शुरु होगा. अगर पाकिस्तान की टीम को इस स्थिति से सुपर 8 में अपनी जगह बनानी है तो अपने दोनों ही मैच ना सिर्फ जीतने होंगे बल्कि इन मैचों में को बड़े अंतर से अपने नाम भी करना होगा.

ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान की नेट रन रेट इस समय माइनस में है. अमेरिका की नेट रन रेट फिलहाल काफी शानदार है. ऐसे में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को अपने दोनों मैच इस तरह से जीतने होंगे कि नेट रन रेट में सुधार किया जा सके.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News