उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई. एक हफ्ते पहले भी इसी टोल प्लाजा पर बवाल हुआ था जब एक कार सवार ने टोल कर्मचारी को कार से रौंदने की कोशिश की थी. अबकी तोड़फोड़ मचाने के बाद जेसीबी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस टोल प्लाजा के पास ही पुलिस चौकी भी स्थित है लेकिन जेसीबी के तांडव मचाते वक्त कोई हस्तक्षेप करने नहीं आया.
ये भी पढ़ें…
कार सवार ने टोल राशि देने से मना कर दिया
तोड़फोड़ की पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. कुछ लोगों ने भी इसका वीडियो बनाया है जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार छिजारसी टोल प्लाजा से होकर मंगलवार सुबह एक कार सवार गाजियाबाद जा रहा था. जैसे ही कार टोल प्लाजा पर पहुंची तो टोल कर्मियों ने उससे फास्टैग (FASTag) से भुगतान करने की बात कही. कार सवार टोल राशि (Toll Tax) देने से मना करने लगा.
आरोप है कि इस दौरान उनके बीच जमकर कहासुनी हुई. इस कहासुनी के बाद उस समय कार सवार वापस चला गया. थोड़ी देर बाद पर टोल पर जेसीबी मशीन पहुंची और उसने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. जेसीबी चलती देख टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई. तोड़फोड़ की घटना कैमरे में कैद हो गई.
जमकर मचाया उत्पात टोल रहा जाम
जेसीबी चालक ने टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान टोल प्लाजा पर वाहनों का जाम लग गया. करीब 20 मिनट टोल प्लाजा पर वाहनों का जाम लगा रहा. जाम लगने के कारण वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.
क्या बोली पुलिस
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने कहा कि इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं मिली थी. टोल मैनेजर से मामले की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.