सत्र तीन जुलाई को संपन्न होगा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha Session) की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच वर्ष के लिए नई सरकार के कामकाज की रूपरेखा पेश करेंगी. रीजीजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून 2024 से तीन जुलाई 2024 तक नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें…
- Narendra Modi : तीसरी बार देश के पीएम बने नरेंद्र मोदी, जानिए कौन बना राज्य मंत्री और किसे मिली कैबिनेट में जगह
- Members of Parliament : लोकसभा चुनाव में जीत के बाद किसी सांसद को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं, जानिए कितनी मिलती है सैलरी
उन्होंने कहा कि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और तीन जुलाई को संपन्न होगा. समझा जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद में अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय देंगे.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आक्रामक विपक्ष द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की जा सकती है. प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें…
- Toll Tax मांगे जाने पर कार सवार बिगड़ा, टोल प्लाजा पर ही चलवा दिया बुलडोजर
- लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब Pawan Singh घूमेंगे गाँव गाँव, राजनीति में बने रहने के लिए बनाएंगे अपना दल
- Vacancies In Health Department : स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार पदों पर निकलने वाली है वैकेंसी, सभी रिक्त पदों पर चार माह के अंदर होगी नियुक्ति