होममौसमBihar Weather alert : बिहार के 19 जिलों में पारा 40 डिग्री...

Bihar Weather alert : बिहार के 19 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार, इन जिलों में भीषण गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी

पटना समेत प्रदेश में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग (Bihar Weather alert) ने आज 20 जिलों में लू को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, पटना और अरवल में रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि 13 जिले बांका, समस्तीपुर, जमुई, गया, सारण, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, सीवान और वैशाली में ऑरेंज अलर्ट है.

वहीं, बुधवार को पटना, गया, छपरा, शेखपुरा, गोपालगंज समेज 15 जिलों में पूरे दिन लू की स्थिति बनी रही. पूरे दिन तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस रहा. औरंगाबाद सबसे गर्म जिला रहा. जहां का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें..

  1. Bihar Weather Today : बिहार में गर्मी ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, 18 जिलों का पारा 40 के पार, जाने अपने जिले का हाल
  2. Vacancies In Health Department : स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार पदों पर निकलने वाली है वैकेंसी, सभी रिक्त पदों पर चार माह के अंदर होगी नियुक्ति

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

13 जून को बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, सीवान और अरवल जिलों के कुछ स्थानों पर लू की संभावना है. पटना, गया, सारण, रोहतास, शेखपुरा, गोपालगंज और वैशाली जिलों के एक या दो स्थानों पर लू के आसार हैं. राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहेगा.

14 जून को राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों पर लू चलेगी. राज्य के दक्षिण-मध्य भाग के एक या दो स्थानों पर लू की संभावना और उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहने की संभावना है.

15 जून को राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग के एक या दो स्थानों पर लू चलेगी. राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहने की संभावना है.

गर्मी में सबसे ज्यादा आवश्यकता एनर्जी ड्रिंक्स की होती है

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी (Bihar Weather alert) के चलते लोग बीमार हो रहे हैं. डॉ. रोहित शुक्ला ने बताया कि गर्मी में सबसे ज्यादा आवश्यकता एनर्जी ड्रिंक्स की होती है. इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है और वह हाइड्रेट रहता है. गर्मी में पानी, छाछ, ओआरएस का घोल या घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, आम का पानी, फ्रूट, जूस, ग्रीन सलाद का सेवन करना चाहिए.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News