होमयोजनाPM Kisan News: पीएम किसान की किस्त का नहीं आया SMS तो...

PM Kisan News: पीएम किसान की किस्त का नहीं आया SMS तो फौरन करें यह काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Kisan News) ने मंगलवार 18 जून को ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी कर चुके हैं. उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में लगभग 20,000 करोड़ की धनराशि 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर की.

मोबाइल या लैपटॉप से चेक करें 

अगर अब भी आपके खाते में 2000 रुपये क्रेडिट होने का एसएमएस नहीं मिला तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इससे पहले आप अपना स्टेटस चेक करके यह पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में पैसा क्यों नहीं आया. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ही इसे चेक कर सकते हैं. वैसे पीएम किसान योजना के तहत 12.54 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं.

11 करोड़ से अधिक किसानो

जाहिर है करीब चार करोड़ किसानों के खातों में पैसे नहीं पहुंचेंगे. ऐसे में 31 जुलाई तक पात्र लाभार्थियों के खाते में पैसा जरूर पहुंच जाएगा. बता दें अब तक देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत 3.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि दी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें: Bihar By Election Purnia : बीमा भारती पर लालू ने फिर खेला दांव, राजद के टिकट पर रुपौली से लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव


 

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  1. पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  2. यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा.
  3. यहां ‘Know Your Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां नया पेज खुल जाएगा.
  4. नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें .
  5. इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
  6. यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी. यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई.
  7. अगर आपको नहीं आयाएसएमएस तो यह करें.
  8. पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  9. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  10. पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401
  11. पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  12. पीएम किसान (PM Kisan News) की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  13. ई-मेल आईडी: [email protected]

इसके अलावा किसान पीएम-किसान पोर्टल (PM-Kisan Portal) पर अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं और प्रभावी और समय पर समाधान के लिए 24×7 कॉल सुविधा की मदद ले सकते हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News