होमबाजार/भावModi Cabinet Meeting : मोदी कैबिनेट की बैठक में  किसानों को तोहफा,...

Modi Cabinet Meeting : मोदी कैबिनेट की बैठक में  किसानों को तोहफा, खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों के MSP को मिली मंजूरी

केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी है. यह फैसला कैबिनेट (Modi Cabinet Meeting) की बैठक में लिया गया. सरकार का कहना है कि एमएसपी में बढ़ोतरी का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाना और कृषि क्षेत्र को अधिक लाभदायक बनाना है. एमएसपी केंद्र सरकार की ओर से तय एक न्यूनतम मूल्य है. इस पर सरकार किसानों से उनकी उपज खरीदने की गारंटी देती है.

केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी. उन्‍होंने कहा, ‘आज कैबिनेट में किसान कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. खरीफ फसल के लिए 14 फसलों पर कैबिनेट ने MSP को मंजूरी दी है. धान का नया MSP 2,300 रुपये किया गया है जो पिछली MSP से 117 रुपये अधिक है. कपास का नया MSP 7,121 और एक दूसरी किस्म के लिए 7,521 रुपये पर मंजूरी दी है जो पिछली MSP से 501 रुपये ज्यादा है.

खरीफ फसलों के लिए एमएसपी – मार्केटिंंग सीजन 2024-25 (रुपये प्रति क्विंटल)

फसल एमएसपी 2024-25 लागत*केएमएस 2024-25 लागत पर लाभ (%) एमएसपी 2023-24 2023-24 की तुलना में 2024-25 में एमएसपी में वृद्धि
धान (सामान्य) 2300 1533.0 50.0 2183 117
धान (ग्रेड ए) 2320 2203 117
ज्वार (हाइब्रिड) 3371 2247.0 50.0 3180 191
ज्वार (मलदांडी) 3421 3225 196
बाजरा 2625 1485.0 77.0 2500 125
रागी 4290 2860.0 50.0 3846 444
मक्का 2225 1447.0 54.0 2090 135

दलहन फसलों के लिए एमएसपी – मार्केट‍िंंग सीजन 2024-25 (रुपये प्रति क्विंटल)

फसल एमएसपी 2024-25 लागत*केएमएस 2024-25 लागत पर लाभ (%) एमएसपी 2023-24 2023-24 की तुलना में 2024-25 में एमएसपी में वृद्धि
अरहर (तूर) 7550 4761 59 7000 550
मूंग 8682 5788 50 8558 124
उड़द 7400 4883 52 6950 450

तिलहन फसलों के लिए एमएसपी – मार्केटिंग सीजन 2024-25 (रुपये प्रति क्विंटल)

फसल एमएसपी 2024-25 लागत*केएमएस 2024-25 लागत पर लाभ (%) एमएसपी 2023-24 2023-24 की तुलना में 2024-25 में एमएसपी में वृद्धि
मूंगफली 6783 4522 50 6377 406
सूरजमुखी का बीज 7280 4853 50 6760 520
सोयाबीन (पीला) 4892 3261 50 4600 292
तिल 9267 6178 50 8635 632
राई 8717 5811 50 7734 983

कपास के लिए एमएसपी – मार्केट सीजन 2024-25 (रुपये प्रति क्विंटल)

किस्म एमएसपी 2024-25 लागत*केएमएस 2024-25 लागत पर लाभ (%) एमएसपी 2023-24 2023-24 की तुलना में 2024-25 में एमएसपी में वृद्धि
मध्यम लंबा रेशा 7121 4747 50 6620 501
लंबा रेशा 7521 7020 501

पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. जिन 14 खरीफ फसलों के MSP को मंजूरी दी गई है उनमें धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास शामिल हैं.

पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल अहम

वैष्‍णव ने कहा, ‘पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण है। कारण है कि यह किसानों के कल्याण के लिए कई फैसलों के जरिये बदलाव के साथ निरंतरता पर केंद्रित है.’ वैष्णव ने बताया कि आज के फैसले के बाद किसानों को एमएसपी के रूप में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे. कैबिनेट ने वधावन बंदरगाह के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है. वधावन बंदरगाह की क्षमता एक बार पूरा हो जाने पर 23 मिलियन टीईयू होगी. यह आज के सभी मौजूदा भारतीय बंदरगाहों की संयुक्त क्षमता से भी ज्‍यादा है.

इसके अलावा कैबिनेट (Modi Cabinet Meeting) ने गुजरात और तमिलनाडु में 7,453 करोड़ रुपये के कुल खर्च के साथ 1 गीगावाट की अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाओं को भी मंजूरी दी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News