होमताजा खबरAra bhabua-Mohaniya forlane : बिहार की ये फोर लेन सड़कें जल्द बनकर...

Ara bhabua-Mohaniya forlane : बिहार की ये फोर लेन सड़कें जल्द बनकर होंगी तैयार, NHAI ने बढ़ाई काम की रफ्तार

बिहार की तीन अहम सड़क परियोजनाओं का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा. इन सड़कों के बन जाने से आवागमन आसान होगा. तीनों सड़कें अररिया-बहादुरगंज, बख्तियारपुर-रजौली और आरा-मोहनिया (Ara bhabua-Mohaniya forlane) चार लेन की हैं.

इससे इन इलाकों में जाम की समस्या भी खत्म होगी. तीनों सड़क परियोजनाओं का काम लगभग समाप्ति पर है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से इन तीनों सड़क परियोजनाओं के पूरा होने की औपचारिक घोषणा की जा सकती है.


ये भी पढ़ें..

Greenfield 6 Lane Highway: बिहार के 4 जिलों समेत 4 राज्यों की 15 जिलों से होकर गुजरेगी “ग्रीनफील्ड 6 लेन हाइवे”: अब कलकत्ता दूर नहीं


पहली परियोजना- अररिया-बहादुरगंज

  • अररिया-बहादुरगंज 44.95 किमी लंबी चार लेन सड़क है.
  • इस सड़क के निर्माण में 1143 करोड़ 46 लाख खर्च हो रहे.
  • इसके पूरा होने से अररिया के लोगों को अधिक लाभ होगा.
  • बख्तियारपुर-रजौली, आरा-मोहनिया और अररिया-बहादुरगंज का काम अंतिम चरण में.
  • एनएचएआई की ओर से तीनों के पूरा होने की जल्द हो घोषणा सकती है. इन सड़कों के निर्माण से आवागमन होगा आसान, जाम से मिलेगी निजात.

दूसरी परियोजना- बख्तियारपुर-रजौली

  • बख्तियारपुर-रजौली 50.89 किमी लंबी सड़क का काम अंतिम चरण में.
  • इस चार लेन सड़क को बनाने में 2156 करोड़ 22 लाख खर्च होने हैं.
  • पूरा होने से पटना से वाया नवादा रांची आने-जाने वालों को सुविधा होगी.

तीसरी परियोजना- आरा-मोहनिया (Arrah to Mohania – 4 ways)

  • आरा-मोहनिया (Ara bhabua-Mohaniya forlane) में दो पैकेज का काम भी अंतिम चरण में है.
  • 60.8 किमी लंबी सड़क पर 984 करोड़ 63 लाख खर्च होने हैं.
  • इससे शाहाबाद के जिलों में आने-जाने वालों को सुविधा होगी.

मिशन मोड में पूरी होंगी लंबित परियोजनाएं

एनएचएआई ने चार सड़क परियोजनाओं को मिशन मोड में पूरा करने का निर्णय लिया है. इसे हर हाल में इस साल तक पूरा करना है. इनमें 127.21 किमी लंबी पटना-गया-डोभी, 63.17 किमी लंबी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चार लेन, 44.6 किमी लंबी बख्तियारपुर-मोकामा चार लेन, 66.74 किमी लंबी छपरा-हाजीपुर चार लेन सड़क है. इन सड़कों के बन जाने से बिहार के लोगों का अन्य राज्यों के आवागमन आसान हो जाएगा. इसके साथ साथ राज्य की व्यापारिक गितिविधियां भी बढ़ जाएंगी. इससे राज्य में समृद्धि आएगी और लोगों की खुशहाली बढ़ेगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News