बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. सूबे में (Bihar News) सुबह से ही कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है. इस बारिश के बीच सीवान में गंडकी नदी पर बना पुल बुधवार सुबह को उसका एक पिलर धंस गया, जिसके बाद पुल गिर गया. इससे लगभग 12 गांवों की आबादी प्रभावित हुई है. ये पुल इन गांवों को महाराजगंज जिला मुख्यालय से जोड़ता है.
वही सारण के जनता बाजार में साल 2010-11 में बना एक पुल धराशयी हो गया है हालांकि इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं हैं. बारिश से गंडक नदी में बढ़े जलस्तर का दबाव यह पुल नहीं झेल सका. पुल जनता बाजार (लहलादपुर प्रखंड) के ऐतिहासिक ढोंढ़ स्थान मंदिर के उत्तर दिशा में गंडक नदी के अप्रोच पर स्थित है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar News : हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंची नीतीश सरकार, आरक्षण 65 प्रतिशत करने की मांग
- Bihar Politics : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खोल दिया मुरेठा, नीतीश को कुर्सी से हटाने का लिया था संकल्प
इधर, सीतामढ़ी में बाढ़ जैसे हालात हैं. नेपाल (Bihar News) में भारी बारिश के कारण जिले के सुरसंड में लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. मुख्य सड़क पर पानी भर चुका है. लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. वहीं बुधवार को पटना, आरा, बक्सर, सीवान, गोपालगंज में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
सीवान में पुल का एक पिलर नदी में धंसा
सीवान में गंडकी नदी (गंडक नहर) पर बना पुल का एक पिलर नदी में धंस गया है. जिससे पुल का एक छोर नदी में गिर गया है. यह पुल दारौंदा प्रखंड के देवरिया और भीखा बांध गांव की सीमा पर स्थित है. पुल के जर्जर होने को लेकर ग्रामीणों ने बीते 22 जून को विरोध प्रदर्शन किया था. मरम्मत भी हुई थी, बावजूद इसके आज बुधवार की सुबह करीब 5 बजे पुल का एक पिलर नदी में धंस गया.
ग्रामीणों का आरोप है कि गंडक विभाग द्वारा नहर की सफाई कराई गई थी. इस दौरान बिना मानक का ध्यान रखें नहर की किनारे से जेसीबी से मिट्टी की कटाई की गई थी. जिसके कारण पिलर के किनारे से भी मिट्टी है गया था और पुल गिर गया.