बिहार क चर्चित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी केके पाठक का प्रमोशन करते हुए राजस्व पर्षद का अध्यक्ष सह सदस्य बना दिया है. बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इसके अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. केके पाठक को बिपार्ड के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar News : जेडीयू MLC राधा चरण सेठ को हाईकोर्ट ने दी जमानत, बालू के अवैध सिंडिकेट मामले में हुए थे गिरफ्तार
- Bihar News : बिहार में बारिश से बढ़ा कई नदियों का जलस्तर, सीवान और सारण में गिरा पुल, आवागमन ठप
शिक्षा विभाग से राजस्व विभाग में भेजा गया था
आपको बता दें कि पिछले राज्य सरकार ने पिछले महीने केके पाठक (KK Pathak) का शिक्षा विभाग से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में तबादला कर दिया था. वह अवकाश पर थे. पदभार ग्रहण करने में देर होने पर दीपक कुमार सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया.
अधिसूचना के अनुसार पाठक के पदभार ग्रहण करने के दिन से विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य के पद से मुक्त हो जाएंगे. इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अन्य अधिकारी कमलेश कुमार सिंह को निदेशक भू-अर्जन बनाया गया है. वे पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर तैनात थे.