बीपीएससी के तीसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (BPSC TRE 3.0 Admit Card) आज जाती हो चुका है, ऐसे में आप बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा के लिए बिहार में 400 से भी ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं, ऐसे में जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियां.
ये भी पढ़ें..
- KK Pathak : शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के.के पाठक का प्रमोशन, अब सरकार ने दे दी ये बड़ी जिम्मेदारी
- Bihar News : हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुंची नीतीश सरकार, आरक्षण 65 प्रतिशत करने की मांग
इतने पदों पर होगी नियुक्ति
बीपीएससी के तीसरे चरण के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अंतर्गत कुल 87,774 पदों पर बहाली होगी. परीक्षा कुल 4 पालियों में 19 से 22 जुलाई तक आयोजित होगी. बता दें कि यह परीक्षा एक बार पहले इस साल मार्च के महीने में ली गई थी लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था.
कैसे डाउनलोड करें BPSC TRE 3.0 का एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट (BPSC TRE 3.0 Admit Card) पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाने के बाद एडमिट कार्ड का लिंक ढूंढें और उसपर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड के विकल्प में TRE 3.0 का विकल्प चुनें.
- लिंक को खोलने के बाद अपने डिटेल्स फिल करें.
- डिटेल्स फिल करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा, इसके बाद इसे डाउनलोड कर के रख लें.