रुपौली विधानसभा उपचुनाव (Rupauli By Election Result) के लिए वोटों की गिनती जारी है. सुबह 8 बजे से पूर्णिया कॉलेज में मतगणना हो रही है. सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. काउंटिंग के दौरान कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
7वें राउंड में निर्दलीय शंकर सिंह 1000 वोटों से आगे
सातवें राउंड में निर्दलीय शंकर सिंह 37,137 वोट के साथ लीड कर रहे हैं. वहीं, जेडीयू के कलाधर मंडल 36,101 वोट के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वे 1000 वोट से पीछे चल रहे हैं. रुपौली से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती अभी भी तीसरे नंबर पर हैं. उन्हे अब तक 20,253 वोट मिले हैं. बीमा भारती 16 हजार वोट से पीछे चल रही हैं.
ये भी पढ़ें..
- CR Dhan 807 : धान की इस किस्म की खेती से मिलेगा तगड़ा मुनाफा, किसानों को मिलेगी बंपर पैदावार
- Nitish Cabinet News : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कई विभागों में भारी पैमाने पर होगी नियुक्ति समेत 54 एजेंडे पर लगी मुहर
- Captain Anshuman Singh : हमने बेटा भी खोया और अब बहु भी चली गई, शहीद अंशुमान की पत्नी पर माता-पिता का बड़ा आरोप
कुल 12 राउंड में मतों की गणना की जाएगी. मतगणना के लिए 28 टेबल लगाए गए हैं. काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई रुपौली विधानसभा (Rupauli By Election Result) सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार उपचुनाव में 7 फीसदी कम वोटिंग हुई. चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी हैं. फिलहाल जेडीयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. कुल 54.25 फीसदी वोटिंग हुई थी. माना जा रहा है कि यहां फाइट नेक टू नेक होगी. जिसमें जीत का मार्जिन बेहद कम होगा. निर्दलीय शंकर सिंह के कारण यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.