रुपौली विधानसभा उपचुनाव (Rupauli By Election Result) के लिए वोटों की गिनती सम्पन्न हो चुकी है. सुबह 8 बजे से पूर्णिया कॉलेज में मतगणना हो रही थी. 12वे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है.
काउंटिंग के दौरान कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. इस उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने 7 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने जेडीयू कलाधर मंडल को हराया है.
12वे राउंड में निर्दलीय शंकर सिंह 8204 वोटों से आगे
रुपौली विधानसभा उपचुनाव के 12वे राउंड में निर्दलीय शंकर सिंह 67,782 (+ 8204) वोट के साथ जीत हासिल कर चुके हैं. वहीं, जेडीयू के कलाधर मंडल 59578 ( -8204) वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वे 8204 वोट से पीछे चल थे. रुपौली से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती 30114 वोट पाकर तीसरे नंबर पर हैं. उन्हे अब तक 30114 वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ें..
- CR Dhan 807 : धान की इस किस्म की खेती से मिलेगा तगड़ा मुनाफा, किसानों को मिलेगी बंपर पैदावार
- Nitish Cabinet News : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कई विभागों में भारी पैमाने पर होगी नियुक्ति समेत 54 एजेंडे पर लगी मुहर
- Captain Anshuman Singh : हमने बेटा भी खोया और अब बहु भी चली गई, शहीद अंशुमान की पत्नी पर माता-पिता का बड़ा आरोप
कुल 12 राउंड में मतों की गणना की गई. मतगणना के लिए 28 टेबल लगाए गए हैं. काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
पप्पू यादव का समर्थन भी काम नहीं आया बीमा भारती को
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने चुनाव से पहले बीमा भारती को समर्थन देने का एलान किया था. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि किसी कारण के चलते मेरी प्रत्याशी से भूल हुई हो, तो इसके लिए मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं. आप सभी से रूपौली की बेटी बीमा भारती के पक्ष में वोटिंग के लिए आग्रह करता हूं. हालांकि, पप्पू यादव की ये अपील भी बीमा भारती को जीत नहीं दिला सकी.
बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई रुपौली विधानसभा (Rupauli By Election Result) सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार उपचुनाव में 7 फीसदी कम वोटिंग हुई. वही इस चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. फिलहाल निर्दलीय शंकर सिंह इस उप चुनाव में 67,782 लाकर जेडीयू के कलाधर मंडल को 8204 वोटों से पराजाइट कर दिया हैं.