होमराजनीतिUp Politics : भाजपा के अंदुरूनी खेमे में उथल पुथल, इस्तीफा दे...

Up Politics : भाजपा के अंदुरूनी खेमे में उथल पुथल, इस्तीफा दे सकते है सीएम योगी

लोकसभा नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में सियासी (Up Politics) घमासान जारी है. राजनीतिक गलियारों में हर दिन नई ख़बरें सामने आ रही है. इसी बीच बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने का समय मांगा है.

राजनीतिक चर्चाओं के (Up Politics) बीच योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलने राजभवन जायेंगे. इसके बाद से इस बात की चर्चा और तेज हो गई है कि वो इस्तीफा दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें..

UP Politics : यूपी में 10 विधानसभा सीटो पर उपचुनाव से पहले बीजेपी में तनाव, जेपी नड्डा ने दी केशव मौर्य को नसीहत


मंत्रियों संग योगी की बैठक जारी

बता दें कि सीएम योगी ने आज मंत्रियों की बैठक बुलाई है. यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इसमें रणनीति बनाई जाएगी. बैठक के दौरान योगी मंत्रियों से तैयारियों का फीडबैक लेंगे. इन सबके बीच डिप्टी सीएम मौर्य ने बैठक से पहले ट्वीट किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है.

ख़राब प्रदर्शन का ठीकरा योगी पर

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन को लेकर योगी घेरे में हैं. 2019 चुनाव में जहां भाजपा ने 62 सीटें जीती थी तो वहीं 2024 में महज 33 सीटों पर सिमट गई. समाजवादी पार्टी ने अकेले ही 37 सीटों पर कब्ज़ा किया. नतीजों के बाद से सीएम योगी निशाने पर हैं. उत्तर प्रदेश बीजेपी का एक धड़ा उन्हें ख़राब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News