माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) के विंडोज में आई गड़बड़ी ने पूरी दुनिया में त्राहिमाम ला दिया. बैंक से लेकर एयरलाइन कंपनियां ठप पड़ गईं. हालत ये हो गए कि ऐसा लगा कि दुनिया 5 दशक पीछे चली गई हो. एयरपोर्ट पर तो हाथ से लिखे बोर्डिंग पास जारी किए जाने लगे. ऐसा लगा रहा था कि 1980 वाला दशक आ गया. रेडियो, टीवी प्रसारण तक प्रभावित हो गए. कहते हैं न तकनीक वरदान है तो अभिशाप भी. आज तो कुछ ऐसा ही हो गया. हर तरफ हाहाकार मच गया. एयरलाइन कंपनियों के काउंटर पर तो चेक-इन तक प्रभावित हो गए.
ये भी पढ़ें..
एक सर्वर ने हिला दिया दुनिया को
एक सर्वर के कारण आज पूरी दुनिया कदमों पर आ गई. ऐसा लग रहा था कि जैसे 80 के दशक में चीजें चली गई हों. जब सबकुछ हाथ से लिखकर किया जाता था। कंप्यूटर बंद होने के कारण बैंक, कंपनियों से लेकर कई संस्थाओं में कामकाज काफी प्रभावित हुआ. कई देशों में मेट्रो सर्विस तक प्रभावित हुई. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में आई गड़बड़ी ने पूरी दुनिया को उसकी औकात बता दी.
पूरी दुनिया में कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट का कब्जा
सोशल मीडिया पर हाथ से लिखा बोर्डिंग पास की फोटो वायरल होने लगीं. भारत में भी विमान कंपनियों पर इसका बड़ा असर पड़ा है. सभी विमान कंपनियां अपने यात्रियों को मैसेज देकर अलर्ट कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर लोग मजे भी लेने लगे. एक सर्वर के कारण हुई गड़बड़ी ने पूरी दुनिया को बौना कर दिया. पूरी दुनिया में कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट का ही कब्जा है. ऐसे में इस कंपनी के विंडोज में आई खराबी ने हमें ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि कोई ऑप्शन तो चाहिए सबको.
मीडिया हाउसों पर भी असर
अचानक आई इस गड़बड़ी ने टीवी चैनलों से लेकर कई मीडिया हाउस के कामकाज को भी बुरी तरह प्रभावित किया. हालांकि, भारत में विमान कंपनियों को छोड़कर अन्य किसी पर इसका ज्यादा असर तो नहीं पड़ा लेकिन हां कुछ घंटों के लिए ही सही ये देश भी दशकों पीछे चला गया. अब सरकारें माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) से संपर्क साधने में जुटी हैं. इस एक झटके ने हमें दो सीख दे दी हैं, पहला- किसी एक सिस्टम पर निर्भरता आपको दशकों पीछे ले जा सकता है और दूसरा- एक सिस्टम इतना ताकतवर है कि वो आपको डुबो सकता है.