होमबाजार/भावGold Price Today : बजट के बाद ऐसे गिरे सोने चांदी के...

Gold Price Today : बजट के बाद ऐसे गिरे सोने चांदी के भाव, सोना ₹4000 हुआ सस्ता, क्या आगे भी गिरेंगे भाव?

आम बजट के बाद बुलियन मार्केट में तेज करेक्शन देखने को मिल रहा. वायदा बाजार में MCX पर सोने और चांदी (Gold Price Today) में जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है. दोनों के भाव 4 से 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. दरअसल, बजट में वित्त मंत्री ने कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया. इसके बाद सोने और चांदी (Gold Price Today) की कीमतों में तेज करेक्शन दिखा. 10 ग्राम का रेट 4000 रुपए तक फिसल गया है. एक्सपर्ट ने गोल्ड और सिल्वर पर आउटलुक दिया है.


सरकारी योजनाओ के बारे में पढिए..


 

बजट के बाद धड़ाम से गिरे गोल्ड-सिल्वर

वायदा बाजार में सोने और चांदी (Gold Price Today) की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. MCX पर सोने का भाव करीब 4000 रुपए तक फिसल गया, जोकि 68800 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया. चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की जा रही. चांदी भी 4000 रुपए गिरकर 85200 रुपए प्रति किलोग्राम पर फिसल गया है.

सोने और चांदी पर एक्सपर्ट का नजरिया

HDFC सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि MCX पर गोल्ड का अगस्त कॉन्ट्रैक्ट के लिए सपोर्ट लेवल 68500/67300 रुपए है, जबकि रजिस्टेंट लेवल 69780/70550 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. MCX पर सिल्वर का सितंबर कॉन्ट्रैक्ट के लिए सपोर्ट लेवल 84300/82900 रुपए प्रति किलोग्राम है. जबकि रेजिस्टेंस लेवल 87355/ 88400 रुपए प्रति किलोग्राम है.

उन्होंने कहा कि बुलियन मार्केट में तेज हलचल की वजह बजट में हुए ऐलान हैं, जिसमें सोने और चांदी पर 6% कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है. ऐसे में ट्रेडर्स नई खरीदारी से बच रहे हैं, जब तक कीमतें पूरी तरह ड्यूटी कटौती पर डिस्काउंट ना हो जाए.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News