होमयोजनाMudra Loan Scheme : मुद्रा योजना की लिमिट हुई दो गुनी, अब...

Mudra Loan Scheme : मुद्रा योजना की लिमिट हुई दो गुनी, अब 10 लाख की जगह 20 लाख तक का मिलेगा लोन

बजट में मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Scheme) की लिमिट दोगुनी कर दी गई है. पहले इस स्कीम के तहत MSME के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन मिलत था, जो अब 20 लाख रुपए कर दिया गया है. हालांकि इसका फायदा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो इस स्कीम में पहले लोन लेकर चुका चुके हैं.

अभी इस योजना में 3 कैटेगरी में दिए जाते हैं लोन

मुद्रा योजना में अभी अपने बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है. पहली कैटेगरी है शिशु. इसमें 50,000 रुपए का लोन मिलता है. दूसरी कैटेगरी है किशोर जिसमें 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है. तीसरी कैटेगरी है तरुण जिसमें 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है.


सभी सरकारी योजनाओ के बारे में जाने..

अब गारंटी की जरूरत नहीं

2015 में शुरू हुई इस योजना का मकसद रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबारी को बिना किसी गारंटी के लोन मुहैया कराना है. कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का काम शुरू करना चाहता है, वह इस योजना के तहत लोन ले सकता है। इसके साथ ही अगर कोई अपने मौजूदा व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है, तो भी उसे इस योजना के जरिए लोन मिल सकता है.

लोन लेने के लिए बताना होगा बिजनेस प्लान

सबसे पहले आवेदक को एक बिजनेस प्लान तैयार करना होगा. लोन के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज भी तैयार करने होंगे. सामान्य दस्तावेजों के साथ बैंक आपसे आपका बिजनेस प्लान, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, भविष्य की आय के अनुमान संबंधी दस्तावेज भी मांगेगा. जिससे उसे आपकी जरूरत की जानकारी हो, साथ ही यह भी अंदाजा लग सके कि आपको फायदा कैसे होगा या फायदा कैसे बढ़ेगा.

10 से 12% की सालाना ब्याज दर पर लोन

मुद्रा लोन (Mudra Loan Scheme) में कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है. अलग-अलग बैंक लोन पर अलग-अलग दर से ब्याज वसूल सकते हैं. ब्याज दर कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर तय होती है. आमतौर पर 10 से 12% सालाना ब्याज दर रहती है.

4 स्टेप में मुद्रा लोन अप्लाय करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप किस बैंक/वित्तीय संस्थान से लोन लेना चाहते हैं, यह तय कर लें. आवेदक एक से अधिक बैंकों का चयन कर सकता है. बैंक को दस्तावेजों के साथ लोन एप्लिकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा.
  • मुद्रा लोन के लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ बिजनेस प्लान या प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पहचान संबंधी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि की फोटो कॉपी देनी होती है.
  • मुद्रा लोन के लिए उस सरकारी या किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्थान में आवेदन देना होगा, जो मुद्रा लोन देता हो. आवेदन के लिए आपके कारोबार की पूरी जानकारी/प्लान सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.
  • आवेदन सही पाए जाने पर बैंक या वित्तीय संस्थान मुद्रा लोन पास करेगा और आवेदक को मुद्रा कार्ड (डेबिट कार्ड) प्रदान किया जाएगा. आप इससे अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं. योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News