मानसून सत्र (Monsoon Session) के तीसरे दिन बुधवार को सरकार सदन में एंटी पेपर बिल पेश करेगी. इस बिल को मानसून सत्र के दूसरे दिन ही पेश होना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सरकार इसे पेश नहीं कर पाई. वहीं, हंगामे के बीच मंगलवार को सरकार विधानसभा में नगरपालिका विधेयक संशोधन बिल-2024, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक-2024, बिहार विद्यालय परीक्षा समीति(संशोधन) विधेयक-2024 पेश कर पास करा ली.
ये भी पढ़ें..
- pm mudra loan yojana : सरकार देगी अब 20 लाख तक का लोन, वित्त मंत्री ने बजट में किया बड़ा एलान
- Bihar Special Status : विशेष राज्य के दर्जे पर गरमाई बिहार की सियासत, लालू ने मांगा नीतीश का इस्तीफा
- Bihar Politics : बिहार में स्ट्रेटजी बदल सकती हैं BJP और JDU, नीतीश के काम नहीं आ रहे सवर्ण, भाजपा का मास्टर प्लान भी हुवा फूस
इसके अलावा तीन अन्य बिल मानसून सत्र में पेश होना है. जिसमें सबसे अहम है बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक-2024. इसे राज्य सरकार की तरफ से एंटी पेपर लीक बिल भी कहा जा रहा है. सरकार की तरफ से पेपर लीक को रोकने के लिए इसमें कई कड़े प्रावधान किए गए हैं. 3-10 साल की सजा और एक करोड़ रुपए तक जुर्माना का प्रावधान किया गया है.
विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित रहा कल का सदन
मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही पूरी तरह बाधित रही. सदन 11 बजे शुरू होते ही विशेष राज्य की मांग को लेकर विपक्ष के विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. हंगामे के कारण प्रश्नकाल बाधित हो गया. दोबारा 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन हंगामे के कारण लंच तक सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. लंच के बाद भी विपक्ष के विधायक हंगामा करते रहे। इस हंगामे के बीच ही सरकार की तरफ से तीन बिल पेश किया गया.