होमराजनीतिMonsoon Session : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन,...

Monsoon Session : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन, सरकार पेश करेगी आज पेपर लीक को रोकने के लिए एंटी पेपर बिल

मानसून सत्र (Monsoon Session) के तीसरे दिन बुधवार को सरकार सदन में एंटी पेपर बिल पेश करेगी. इस बिल को मानसून सत्र के दूसरे दिन ही पेश होना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सरकार इसे पेश नहीं कर पाई. वहीं, हंगामे के बीच मंगलवार को सरकार विधानसभा में नगरपालिका विधेयक संशोधन बिल-2024, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक-2024, बिहार विद्यालय परीक्षा समीति(संशोधन) विधेयक-2024 पेश कर पास करा ली.


ये भी पढ़ें..

इसके अलावा तीन अन्य बिल मानसून सत्र में पेश होना है. जिसमें सबसे अहम है बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक-2024. इसे राज्य सरकार की तरफ से एंटी पेपर लीक बिल भी कहा जा रहा है. सरकार की तरफ से पेपर लीक को रोकने के लिए इसमें कई कड़े प्रावधान किए गए हैं. 3-10 साल की सजा और एक करोड़ रुपए तक जुर्माना का प्रावधान किया गया है.

विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित रहा कल का सदन

मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही पूरी तरह बाधित रही. सदन 11 बजे शुरू होते ही विशेष राज्य की मांग को लेकर विपक्ष के विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. हंगामे के कारण प्रश्नकाल बाधित हो गया. दोबारा 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन हंगामे के कारण लंच तक सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. लंच के बाद भी विपक्ष के विधायक हंगामा करते रहे। इस हंगामे के बीच ही सरकार की तरफ से तीन बिल पेश किया गया.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News