आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की तबीयत फिर बिगड़ी है. दिल्ली AIIMS में उनका इलाज चल रहा है. सोमवार को यूरिन करने में परेशानी के बाद उन्हें AIIMS लाया गया. उनके करीबियों ने बताया कि उन्हें रेगुलर मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया है. इस चेकअप में दो दिन का समय लगता है. उनकी स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है.
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था
2 साल पहले सिंगापुर में लालू यादव (Lalu Yadav) का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की थी. दोनों की सर्जरी की गई थी. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू की सेहत में काफी सुधार दिखा.
ये भी पढ़ें..
- Monsoon Session : मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन में महिला विधायक को CM ने लगाई फटकार
- Vaishali Bodhgaya Expressway : वैशाली से बोधगया एक्सप्रेस-वे के रास्ते दौड़ेगी बिहार के विकास की गाड़ी, यहां से कनेक्ट होगा बुद्ध सर्किट
- Mudra Loan Scheme : मुद्रा योजना की लिमिट हुई दो गुनी, अब 10 लाख की जगह 20 लाख तक का मिलेगा लोन
रोहिणी आचार्य जब सारण से लोकसभा का चुनाव लड़ रही थीं, तब लालू (Lalu Yadav) उनके चुनाव प्रचार में भी गए थे. कई कार्यक्रमों में भी वे भाग लेते दिखते हैं. हालांकि, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनको कई तरह का परहेज करना पड़ता है. लालू किडनी की बीमारी के अलावा अन्य कई बीमारियों से भी ग्रस्त रहे हैं.
बयानों से सुर्खियों में रहते हैं लालू प्रसाद
लालू (Lalu Yadav) पॉलिटिकल मुद्दों पर बयान देने वाले नेताओ में सबसे एक्टिव नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनका तीखा बयान आया था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था, लेकिन अब जब केंद्र ने इससे इनकार कर दिया है तो नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.