पटना (Patna News) से खबर है कि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, विभु विद्यार्थी और प्रधान लिपिक सत्य नारायण कुमार को निगरानी की टीम ने तीन लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिर]फ्तार किया है. निगरानी विभाग लगातार ऐसे भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करते हुए कई लोगों को जेल भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें..
- Aadhaar Card : क्या आपके आधार कार्ड का हो रहा है गलत इस्तेमाल, जानिए घर बैठे कैसे निकाल सकते हैं इसकी पूरी हिस्ट्री
- Aadhaar link with lpg connection : आधार कार्ड को LPG कनेक्शन से कैसे करें लिंक? फटाफट नोट करें पूरा प्रॉसेस
- Bihar Vidhan Sabha : विधानसभा में एंटी पेपर लीक विधेयक पास, परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए लागू हुवा सख्त कानून
विभाग ने जानकारी दी है कि पीड़ित दुकानदार ने मामला दर्ज कराया था कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. तीन लाख नहीं देने पर उर्वरक दुकान को अवैध करार कर दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम पटना के मीठापुर स्थित कृषि विभाग में छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान पटना प्रमण्डल (Patna News) कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विभु विद्यार्थी और प्रधान लिपिक सत्य नारायण कुमार को तीन लाख कैश के साथ पकड़ा है. गिरफ्तार सरकारी कर्मी से पूछताछ की जा रही है.