होमबाजार/भावGold Price Today : सोने के भाव में लगातार गिरावट जारी, चांदी 6,400...

Gold Price Today : सोने के भाव में लगातार गिरावट जारी, चांदी 6,400 रुपए हुई सस्ती, खरीदने से पहले जाने आज के सोने का ताजा रेट

बजट में सोना-चांदी (Gold Price Today) की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और चांदी 6,400 रुपए सस्ती हो चुकी है. सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है. इससे भाव में ये गिरावट आई है.

वही आज 25 जुलाई को सोना 974 रुपए गिरकर 68,177 रुपए पर आ गया है. 23 जुलाई को इसमें 3,616 रुपए और 24 जुलाई को 451 रुपए गिरावट आई थी. वहीं चांदी आज 3,061 रुपए गिरकर 81,801 रुपए प्रति किलो पर आ गई है.


ये भी पढ़ें..

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

  • दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 64,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 69,950 रुपए है.
  • मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 64,000 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 69,820 रुपए है.
  • कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 64,000 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 69,820 रुपए है.
  • चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 64,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 70,150 रुपए है.
  • भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 64,050 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 69,850 रुपए है.

सोने की मांग बढ़ेगी, कीमतें ज्यादा नहीं घटेंगी

कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया के अनुसार इस बार बजट में सोना-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी गई है. इससे इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन आने वाले दिनों में सोने की मांग और तेजी से बढ़ेगी.

अभी सोने और चांदी में गिरावट भले हुई है, लेकिन इसे केवल ड्यूटी एडजस्टमेंट कह सकते हैं. कुछ दिन अगर सोना गिरा भी तो यह फिर कवर कर लेगा. अमेरिका में चुनाव और वैश्विक तनाव को देखते हुए सोने और चांदी के दाम अधिक नहीं गिरेंगे. यह खरीद का अच्छा मौका है.

इस साल अब तक 4,800 रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं सोने के दाम

इस साल अब तक सोने (Gold Price Today) के दाम 4,800 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं. साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपए पर था. जो अब 68,177 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी. जो अब 81,801 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. यानी, चांदी इस साल 8,400 रुपए बढ़ चुकी है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News