बिहार में अपराधीयों का इकबाल फिर से बुलंद दिखता नजर आ रहा हैं. इस बीच पूर्णिया जिले से खबर आ रही हैं कि शुक्रवार सुबह तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े 20 करोड़ की ज्वेलरी की लूट (Jewellery Showroom Robbery) हुई है. इनमें 10 करोड़ से ऊपर हीरे के गहने हैं. बाकी सोने की ज्वेलरी बताई जा रही है.
बाइक से आए 6 अपराधियों ने वारदात (Jewellery Showroom Robbery)को अंजाम दिया है. सभी के पास हथियार थे. पहले 3 अपराधी शोरूम में कस्टमर बनकर घुसे थे. इसके बाद तीन और अंदर गए. फिर सभी ने गन पॉइंट पर लूटपाट की.
ये भी पढ़ें..
- Button Mushroom Farming : खेती से करनी है तगड़ी कमाई तो शुरू कर सकते हैं मशरूम की खेती, महीनों में ही होगा तगड़ा मुनाफा
- विधान परिषद से बरखास्त हुवे राजद एमएलसी सुनील सिंह, नीतीश कुमार की मिमिक्री करना पड़ा भारी
- Gram Cultivation : चने की खेती करने वाले किसानों को पता होनी चाहिए ये बातें, उसके बाद मुनाफा ही मुनाफा
लूटपाट के दौरान बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारी और ग्राहकों को ऊपर वाले फ्लोर पर बंधक बना लिया था. घटना पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम की है. 20 मिनट में अपराधी पूरी घटना को अंजाम देकर निकल गए. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.
गहने खरीदने के बहाने अंदर घुसे 3 लोग
दैनिक भास्कर के हवाले से: तनिष्क शोरूम के स्टाफ विवेक कुमार ने बताया कि पहले 3 बदमाश कस्टमर बनकर शोरूम में दाखिल हुए. गहने खरीदने के बहाने उन्होंने स्टाफ को अपनी बातों में उलझाया. इसके बाद 3 और बदमाश अंदर घुसे. सभी के पास पिस्टल थी. शोरगुल करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उन्होंने सभी स्टाफ को गन पॉइंट पर ले लिया और फिर लूटपाट कर बाइक से भाग निकले. एक-एक बाइक पर 3-3 लोग बैठकर भाग निकले. सभी 20-25 मिनट शोरूम के अंदर रहे.