नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने पार्टी संगठन में बड़े बदलाव किये हैं. जदयू ने लोकसभा चुनाव की समीक्षा के बाद उन जिलों में अपने जिलाध्यक्षों को बदल दिया है जहां लोकसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी हार गए थे. इनमें पूर्णिया, जहानाबाद, कटिहार जिला शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त भागलपुर नगर, बेगूसराय, नवादा व कैमूर जिले में भी जिलाध्यक्ष बदल दिए गए हैं. जदयू ने दो जिलों में कुशवाहा समाज के लोगों को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Land Survey : तैयार रखिए अपनी जमीन के दस्तावेज, इस दिन से शुरू हो रहा आपके जिले में भूमी सर्वे का काम
- Governor instead of states : विधान सभा चुनाव से पहले 10 राज्यों के राज्यपाल बदले, जाने किसको मिली किस राज्य की कमान
- IMD Rain Alert : बिहार-हिमाचल समेत इन राज्यों में अगले 7 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग के चेतावनी
कहां-किसे मिली जिम्मेदारी?
जहानाबाद में दिलीप कुशवाहा को जदयू ने अपना जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. यहां से जदयू प्रत्याशी चंद्रेश्वर चंद्रवंशी चुनाव हार गए थे. जहानाबाद से सटे अरवल में भी जिलाध्यक्ष को जदयू ने बदला है. वहां मिथिलेश कुमार को जदयू ने अपना नया जिलाध्यक्ष बनाया है.
पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में भी नीतीश (Nitish Kumar) की पार्टी को इस बार के आम चुनाव में हार मिली थी. पूर्णिया ग्रामीण में जदयू ने प्रकाश कुमार को अपना नया जिलाध्यक्ष बनाया है. वहीं, अविनाश सिंह को पूर्णिया नगर इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है.
कटिहार में भी हुआ बदलाव
कटिहार लोकसभा क्षेत्र में भी जदयू को जीत नहीं मिल सकी थी. कटिहार में सूरज कुमार राय तथा कटिहार नगर इकाई के अध्यक्ष का जिम्मा अमित कुमार साह को दिया गया है.
कैमूर में भी जदयू ने अपने जिलाध्यक्ष को बदल दिया है. अनिल कुशवाहा को जदयू ने कैमूर में अपना जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. नवादा जिले में मुकेश विद्यार्थी को जदयू ने अपने जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है. बेगूसराय नगर में पंकज कुमार सिंह जदयू के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं. भागलपुर नगर इकाई के अध्यक्ष का जिम्मा संजय साह को सौंपा गया है.