स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर CM नीतीश (Nitish Kumar) ने पटना के गांधी मैदान से बड़ा ऐलान किया है. उनकी सरकार बिहार में 12 लाख नौकरी और 34 लाख रोजगार देगी. सीएम ने कहा- ‘हमने 2022 में 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी, जिसमें से 5 लाख 16 हजार नौकरियां सरकार दे चुकी है.
वही 2 लाख की प्रकिया पूरी की जा चुकी है. अब अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले सरकार 10 की जगह 12 लाख नौकरी देगी. इसी तरह हमने 10 लाख रोजगार की बात कही थी. 4 साल में 24 लाख रोजगार दिया है. अब और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. यानी चुनाव से पहले हम 34 लाख रोजगार देने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें..
- Bihar News : बिहार में चुनाव से पहले आएंगे नए डीजीपी! जानिए रेस में कौन-कौन है शामिल
- Patna Double Decker flyover : पटना में बहुत जल्द बनकर तैयार होने वाला है डबल डेकर फ्लाइओवर, बदल जाएगी राजधनी की तस्वीर
- Bihar Rajya sabha ByElection : बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 14 अगस्त से होगा नॉमिनेशन
- Bihar Land Survey : तैयार रखिए अपनी जमीन के दस्तावेज, इस दिन से शुरू हो रहा आपके जिले में भूमी सर्वे का काम
तिंरगा फहराने के बाद ये घोषणा की
मुख्यमंत्री ने पटना के गांधी मैदान में तिंरगा फहराने के बाद ये घोषणा की है. उन्होंने 18वीं बार झंडा फहरा कर बिहार में सबसे ज्यादा बार तिंरगा फहराने का रिकॉड बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी पत्नी को ही सीएम बना देते हैं. परिवार से आगे बढ़ते ही नहीं, कभी पत्नी, कभी बेटा-बेटी के बारे में ही सोचते रह जाते हैं.
जानिए कितने लोगों को सरकारी नौकरी मिली
CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कुल 12 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 5 लाख 16 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं. 2 लाख की प्रोसेस पूरी की जा चुकी है. इन दोनों आंकड़ों को जोड़कर संख्या 7 लाख 16 हजार पर पहुंच जाती है. यानी चुनाव से पहले इस एक साल में बिहार के 4 लाख 84 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी.स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ-साथ विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहें.
अलग-अलग विभाग से निकाली गईं 13 झांकियां
स्वतंत्रता दिवस समारोह में 13 झांकियां भी निकाली गईं. इन झांकियों के जरिए सरकार की विकास और लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को दिखाया गया है.