बाहुबली और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Bahubali Anant Singh) आज बेऊर जेल से बाहर आ गए. शुक्रवार की तड़के सुबह करीब 5 बजे अनंत सिंह बेऊर जेल से रिहा किए गए. अनंत सिंह AK-47 मामले में 2016 से जेल में बंद थे. अनंत सिंह के पैतृक आवास नदवां से पुलिस ने AK-47 बरामद किया था.
इस मामले में सिविल कोर्ट ने अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी. इस फैसले के खिलाफ अनंत सिंह (Bahubali Anant Singh) पटना हाईकोर्ट गए थे. अनंत सिंह को पटना हाई कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया है. जेल से निकलने के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि बाहर आकर बढ़िया लग रहा है. बताया जाता है कि वो सीधे अपने पैतृक गांव लदमा के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें..
- Bihar News : AK-47 मामले में पटना हाईकोर्ट ने अनंत सिंह को किया बरी, कल आएंगे जेल से बाहर
- Bihar Police Exam Setting : सिपाही भर्ती के लिए 7 लाख में हुई थी सेटिंग, तीन संदिग्धों ने बताया दरोगा जी का नाम
- Nitish Kumar : सीएम नीतीश का गांधी मैदान से बड़ा ऐलान, बिहार के युवाओ के लिए खुलेगा नौकरी का पिटारा
अनंत सिंह के बेटे अंकित कुमार ने कहा कि हमें कोर्ट पर भरोसा था. हमारे परिवार को यकीन था कि पापा जेल से बाहर आएंगे. भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं.
बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने AK-47 और आवास से बुलेट प्रूफ जैकेट मिलने के केस में उन्हें बरी कर दिया है. पूर्व विधायक के खिलाफ अब एक भी केस पेंडिंग नहीं है. इसके बाद ही अनंत सिंह के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया था.
अनंत सिंह ने कहा था बहुत जल्द लौटेंगे
पूर्व विधायक अनंत सिंह (Bahubali Anant Singh) को 5 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान 15 दिनों की पैरोल मिली थी. 5 साल में पहली बार उन्हें पैरोल दी गई थी. पैरोल उन्हें पुश्तैनी घर, जमीन व जायदाद के बंटवारे के लिए दी गई थी. 19 मई को पैरोल खत्म होने पर जेल जाने से पहले अनंत सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर लिखा था कि, सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें, आगे क्या होता है. आप समस्त जनता मालिक, समर्थकों से वादा है बहुत जल्द लौटेंगे.
4 बार विधायक रह चुके हैं अनंत सिंह
अनंत सिंह मोकामा 4 बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है. 2005 में विधानसभा चुनाव से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. अनंत सिंह किसी जमाने में सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी थे. लेकिन बाद में संबंधों में खटास आ गई. अब जदयू से दोबारा संबंध ठीक होने की बात कही जा रही है.