होमराजनीतिBihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी का बयान, यादव...

Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी का बयान, यादव कुशवाहा भाई भाई, नहीं करेंगे कभी लड़ाई

पटना में 5 सितंबर (गुरुवार) को जगदेव प्रसाद (Jagdev Prasad) के शहादत दिवस पर राजद (RJD) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम (Bihar Politics) के दौरान तेजस्वी ने कुशवाहा समाज को साधने की कोशिश की और यादव-कुशवाहा भाई-भाई का नारा दिया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कुशवाहा समाज से आने वाले शहीद नेता जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘पिछले लोकसभा चुनाव में भी हम लोगों ने कुशवाहा समाज के लोगों को सबसे ज्यादा टिकट दिलवाने का काम किया था. आप सभी लोग विश्वास कर सकते हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी आप लोगों को सम्मान सहित प्रतिनिधित्व का मौका राष्ट्रीय जनता दल देगी.


ये भी पढ़ें..

कोई माई का लाल नहीं है, जो हमसे आरक्षण छीन सकता है

उन्होंने आगे कहा, ‘जगदेव बाबू ने जो शहादत दी या कुर्बानी दी, उनका नारा बहुत चलता था कि पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे, दूसरे पीढ़ी के जेल जाएंगे, और तीसरी पीढ़ी राज करेगी अब तीसरी पीढ़ी की ही बारी हैं. अपने भाषण के दौरान तेजस्वी ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

इधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार जाति जनगणना और आरक्षण को खत्म करना चाहती है. कोई माई का लाल नहीं है, जो हमसे आरक्षण छीन सकता है.’ इस दौरान उन्होंने जगदेव प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर और राम मनोहर लोहिया के योगदान को हमेशा याद रखने और सभी से एकजुट रहने की अपील की. कहा कि पुरखों को जो भूलता है वह 20 साल तक झूलता है.

केंद्र बड़ी चालाकी से आरक्षण खत्म कर रहा

अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी ने आरक्षण को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बड़ी चालाकी से आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है.

तेजस्वी ने कहा, ‘आज जो लोग सत्ता (Bihar Politics) में बैठे हैं, लगातार आरक्षण खत्म करने की बात करते रहते हैं. बड़ी चालाकी से आरक्षण खत्म करने की साजिश की जा रही हैं. लेटरल बहाली में इसे खत्म करने की कोशिश हुई. हमलोगों ने आवाज उठाई तो भारत सरकार को यह कदम वापस लेना पड़ा.

पिछली बार बापू सभागार में हमने कहा था कि आप एक कदम चलिएगा तो हम चार कदम आपकी तरफ चलेंगे. हम लोगों ने लोकसभा चुनाव में कुशवाहा समाज को पर्याप्त टिकट देने का काम किया. हमलोग सब देख रहे हैं कि कौन हम लोगों के बीच झगड़ा लगाने का काम कर रहा है, साजिशों का अंबार लगा रहा है.

4% है कुशवाहा जाति की आबादी

बाबू जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि के बहाने राजद कुशवाहा वोट बैंक को ताकतवर भी करना चाहती है. बता दें कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले पूर्व मंत्री आलोक मेहता भी कुशवाहा जाति से आते हैं. पटना में इस अवसर पर कई पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें कई कुशवाहा नेताओं की तस्वीर हैं. बिहार में कुशवाहा जाति की आबादी चार फीसदी है. आरजेडी ने सांसद अभय कुशवाहा को लोकसभा में आरजेडी संसदीय दल का नेता बनाया है.

आरजेडी का मानना है कि देश में संविधान खतरे में है और आरक्षण को खत्म करने की साजिश केंद्र सरकार कर रही है. बिहार में जाति सर्वे के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65 फीसदी किया गया, आरजेडी इसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रही है. इसको लेकर पूरे बिहार में एक दिवसीय धरना भी दिया गया. पटना में धरने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बैठे थे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News