बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक (Bihar IAS Transfer Posting) फेरबदल हुवे है. नीतीश सरकार ने 43 आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया है. इनमें 12 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इस फेरबदल में कई अहम बदलाव किये गए हैं.
मिथिलेश मिश्र को लखीसराय का नया डीएम बनाया गया है. मिथिलेश मिश्र पहले मध्याह्न भोजन विभाग में थे. अरवल की डीएम वर्षा सिंह को पटना बुला लिया गया है. उन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. दरभंगा के नगर आयुक्त कुमार गौरव को अरवल का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. रोहतास के डीएम नवीन कुमार को राज्य परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी का बयान, यादव कुशवाहा भाई भाई, नहीं करेंगे कभी लड़ाई
- Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी और ओसमा की सीक्रेट मीटिंग, जानिए अंदर की चौंकाने वाली बात
तुषार सिंगला बने किशनगंज डीएम
किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला को बेगूसराय का डीएम बनाया गया है. पटना के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया को आरा का डीएम (Bihar IAS Transfer Posting) बनाया गया है. नालंदा की बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह को रोहतास का डीएम बनाया गया है. बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है.
पशुपालन विभाग के निदेशक तरनजोत सिंह को मधेपुरा का डीएम बनाया गया है. राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज को किशनगंज का डीएम बनाया गया है. नगर विकास विभाग में संयुक्त सचिव आरिफ एहसान को शेखपुरा का डीएम बनाया गया है.
उद्योग विभाग के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय को शिवहर का डीएम बनाया गया है. एड्स नियंत्रण सोसाइटी में परियोजना निदेशक अनिल कुमार को अररिया का डीएम बनाया गया है. गया के नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा को जमुई का डीएम बनाया गया है.
आनंद शर्मा पंचायती विभाग के निदेशक
समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है। उन्हें मध्याह्न भोजन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. नगर विकास विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार यादव को श्रम संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. अपर निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है.
आईएएस अधिकारी मोहम्मद नैय्यर इकबाल का तबादला खान विभाग से खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग कर दिया गया है. उन्हें खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. अररिया की डीएम रहीं इनायत खान का तबादला निबंधक, सहयोग समिति (पटना) कर दिया गया है. सारण के डीएम नवीन कुमार को राज्य परिवहन आयुक्त बनाया गया है.
संजय कुमार अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे संजय कुमार को अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार सौंपा गया है. शिवहर के उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशासक बनाया गया है. शेखपुरा की जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी को निदेशक, भू अभिलेख एवं परिमाप के पद पर पदस्थापित किया गया है.
आरा डीएम राज कुमार बने कम्फेड का प्रबंध निदेशक
आरा के डीएम राज कुमार को कम्फेड का प्रबंध निदेशक (पटना) बनाया गया है. पंकज कुमार को शिवहर के डीएम पद से हटाकर प्राथमिक शिक्षा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है. राकेश कुमार को जमुई के डीएम पद से हटाकर चकबंदी विभाग का निदेशक बनाया गया है. कुमार मंगलम को कटिहार नगर निगम के नगर आयुक्त पद से हटा कर अब पूर्णिया का नया नगर आयुक्त बनाया गया है.