बिहार में गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला (Bihar IPS Transfer) किया गया है. 15 जिलों के एसपी समेत कुल 29 अधिकारियों का ट्रांसफर (Bihar IPS Transfer) किया गया है. आलोक राज के बिहार पुलिस महानिदेशक बनने के बाद यह सबसे बड़ा तबादला है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
औरंगाबाद की एसपी स्वप्न गौतम मेश्राम को कमांडेंट बीएमपी-3 गया बनाया गया है. शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर का एसपी बनाया गया है. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 का कमांडेंट बनाया गया है. बिहार सैन्य पुलिस-3 बोधगया के कमांडेंट दीपक रंजन को सहायक पुलिस महानिरीक्षक बिहार विशेष सैन्य पुलिस बनाया गया है.
ये भी पढ़ें..
- माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का निधन, 72 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
- Tejashwi Yadav : राजद ने पहनाई कार्यकर्ताओ को टोपी, हरे गमछे को किया रिपलेस
- Nitish Cabinet News : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 350 जूनियर इंजीनियर की भर्ती समेत 46 एजेंडों पर लगी मुहर
इन जिलों के बदले गए एसपी
बिहार में नए डीजीपी की तैनाती के बाद नए सिरे से पुलिस महकमे में तैनाती की जा रही है. जिन जिलों के एसपी बदले गये हैं उसमें नालंदा, नवादा, बक्सर, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, शिवहर, गोपालगंज, जमुई, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, लखीसराय जैसे जिले शामिल हैं.
- बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 16 के कमांडेंट शैलेश कुमार सिन्हा शिवहर एसपी बने.
- वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहे डॉ. गौरव मंगला रेल आईजी के सहायक बने.
- समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी मुजफ्फरपुर रेल एसपी बने.
- नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा समस्तीपुर एसपी बनाए गए हैं.
- गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात मोतिहारी के एसपी बनाए गए.
- जमुई एसपी शौर्य सुमन बेतिया एसपी के एसपी बनाए गए.
- नवादा एसपी अम्बरीष राहुल औरंगाबाद एसपी बनाए गए हैं.
- आर्थिक अपराध ईकाई के एसपी वैभव शर्मा कटिहार एसपी बनाए गए.
- पटना ग्रामीण एसपी रौशन कुमार रोहतास एसपी बने.
- मुजफ्फरपुर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित गोपालगंज एसपी बने.
- पटना पूर्वी सिटी एसपी भारत सोनी नालंदा एसपी बने.
- भागलपुर सिटी एसपी मिस्टर राज भोजपुर एसपी बनाए गए.
- पटना सेंट्रल सिटी एसपी चंद्र प्रकाश जमुई एसपी बनाए गए हैं.
- बक्सर के नए कप्तान के रूप में शुभम आर्य को जिम्मेदारी मिली है.
देखें पूरी लिस्ट