पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के पिता चंद्र यादव का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वो 80 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. 8 सितंबर को उन्हें पटना AIIMS में एडमिट कराया गया था. निधन की जानकारी सांसद ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने लिखा- पापा नहीं रहे.
एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘मेरी दुनिया उजड़ गई. मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचार केंद्र, मेरे प्रेरणा श्रोत, मेरे पथ प्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे. पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं.’
ये भी पढ़ें..
- Bihar IPS Transfer : बिहार में एक साथ 29 IPS का तबादला, बक्सर समेत 15 जिलों के एसपी हुवे इधर से उधर
- Tejashwi Yadav : राजद ने पहनाई कार्यकर्ताओ को टोपी, हरे गमछे को किया रिपलेस
- Nitish Cabinet News : नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 350 जूनियर इंजीनियर की भर्ती समेत 46 एजेंडों पर लगी मुहर
इससे पहले सोमवार को भी पिता की बिगड़ती तबीयत को देख पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी भावना व्यक्त की थी. उन्होंने लिखा था कि हमने भगवान की पूजा तो की, लेकिन शायद उन्हें सच्चे मन से महसूस नहीं किया. अगर ऐसा होता, तो इंसानियत भी शायद अपने सही स्वरूप में होती. मैंने अपने पापा में ईश्वर को देखा है.
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
पूर्णिया से लोकसभा चुनाव निर्दलीय जीतने के बाद भी पप्पू यादव का अपने पिता के साथ इमोशनल वीडियो सामने आया था. जिसमें उनके पिता बेड पर बैठे हैं, और पप्पू यादव उनके चरणों के पास. इस वीडियो में सांसद और उनके माता-पिता बहुत भावुक नजर आ रहे हैं. चंद्र यादव का पार्थिव शरीर पटना AIIMS से पैतृक गांव मधेपुरा के खुर्दा गांव ले जा रहा है. वहीं घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.
लोकसभा-विधानसभा का चुनाव लड़े थे
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पिता समाज के सिपाही थे. उन्होंने समाज में अलख जगाने के लिए स्कूल का निर्माण कराया. खुद हेडमास्टर बने और लोगों को शिक्षित किया. वो कोसी इलाके से विधानसभा और लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि वो कभी चुनाव नहीं जीत पाए.