होमअपराधBihar में NIA की एक साथ 5 जगहों पर रेड, पूर्व JDU...

Bihar में NIA की एक साथ 5 जगहों पर रेड, पूर्व JDU MLC के घर मिला 1 करोड़ से अधिक कैश

बिहार (Bihar) के 5 लोकेशन पर एनआईए ने रेड मारी हैं. इनमें से 3 गया में है. गया में पूर्व जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के घर और प्लांट पर एनआईए की टीम ने दबिश की है. एपी कॉलोनी स्थित जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर भी सुबह 4 बजे छापेमारी शुरू हुई. घर से एक करोड़ से ज्यादा कैश मिलने की खबर है.

NIA ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई

जांच एजेंसी ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई है. मशीन के साथ एसबीआई के चीफ मैनेजर शशिकांत भी पहुंचे हैं. उनसे बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. घर से 8 लाइसेंसी हथियार भी मिले हैं. हथियार जिनके नाम पर उन्हें सत्यापन के लिए बुलाया गया है.


ये भी पढ़ें..

घर के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं है. घर में मौजूद लोगों से पूछताछ जारी है. जिला पुलिस के सहयोग से एनआईए ने कार्रवाई की है. घर के साथ ही उनके बोधगया में जानपुर गांव के पास स्थित प्लांट में भी छापेमारी हुई है. इसके अलावा बांके बाजार में भी एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है.

पूर्व MLC पति के ऊपर देशद्रोह का केस भी दर्ज था

बिहार ((Bihar) की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के दिवंगत पति बिंदेश्वरी यादव जिला पार्षद अध्यक्ष थे. उनके खिलाफ नक्सल गतिविधि और साठगांठ का केस था. नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने के आरोप में बिंदेश्वरी यादव की गिरफ्तारी भी हुई थी. उनकी गाड़ी से ही सैकड़ों की संख्या में कारतूस बरामद हुए थे. तब इनके खिलाफ देशद्रोह का केस भी दर्ज किया गया था. आज की कार्रवाई भी नक्सल कनेक्शन तलाशने को लेकर होने की खबर है.

पूछताछ पूर्व एमएलसी और घर के सदस्यों से की जा रही है. बता दें कि मनोरमा देवी का बड़ा बेटा रॉकी यादव देश के चर्चित रोडरेज गोली कांड का मुख्य आरोपी रहा है. हालांकि, हाईकोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में उसे बरी कर दिया था.

वही पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर NIA रेड से संबंधित सवाल पूछने पर बिहार (Bihar) की मंत्री शीला मंडल ने पल्ला झाड़ा. शीला मंडल ने कहा कि हमारी सरकार न किसी को फंसाती है और न ही किसी को बचाती है. जिस मामले को लेकर छापेमारी हो रही उनके बारे में सब जानते हैं. जो गलत करेगा कार्रवाई तो होगी ही. फिलहाल NIA की रेड अभी जारी हैं. आगे की खबर बहुत जल्द अपडेट की जाएगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News