बिहार की राजनीति में एक और सुपरस्टार की एंट्री हो गई है. बीते दिनों भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Bhojpuri superstar Ritesh Pandey) ने अपने राजनैतिक कार्यालय का उद्घाटन कर भी दिया हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी. राजनितिक जानकारों की मानें तो उन्होंने तीन सीटों पर एनडीए को नुकसान पहुंचाया. उनकी रैली में हजारों की संख्या में लोग तो आ रहे थे. मगर, वो जीतने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें..
- Seventh phase of Lok Sabha elections : पवन सिंह के बाद अब राजद के प्रचार में जुटे खेसारी लाल यादव, कहा सबको जिताएंगे “ठीक हैं”
- Pawan Singh News : काराकाट सीट से पवन सिंह और उनकी माँ दोनों का नॉमिनेशन हुवा क्लियर, जाने अब किसके लिए वोट मांगेंगे भोजपुरी पावर स्टार
- Bhojpuri hot Song: Akshara Singh ने बिस्तर पर जाने से पहले सभी कपड़े उतार फेंके, अकेले में ही देखें ये पवन सिंह का वीडियो
बिहार विधानसभा चुनाव होने से पहले की तैयारी शुरू
अगले वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव है. इसी बीच एक और भोजपुरी सुपरस्टार ने बिहार की राजनीति में एंट्री ले ली है. बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में काम कर चुके कई स्टार राष्ट्रीय स्तर में राजनीति में अपने सिक्का जमा चुके हैं. मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), रवि किशन जैसे बड़े नाम एक्टिव पॉलिटिक्स में काफी अच्छा कर रहे हैं. इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. आज भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने कैमूर जिले के भभुआ में अपना चुनावी ऑफिस खोल आगामी विधानसभा को लेकर ताल थोक दी है.
नेता या गायक नहीं… बेटा हूं
भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे (Bhojpuri superstar Ritesh Pandey) ने कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कहा कि मैं नेता या गायक नहीं बल्कि बेटा हूं और मुझे लोगों का भरपूर समर्थन मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर काफी खराब है. अगर यहाँ की जनता का समर्थन मिला तो शिक्षा को सुदृढ़ करने के क्षेत्र में काम करूंगा.सरकारी कार्यालय में घूसखोरी का प्रचलन काफी बढ़ा है, ऐसे में अगर हम जीतते हैं और कोई घूस लेता है तो उसको छठी का दूध याद दिला देंगे. सिंगर ने कहा कि मैं यहां का आवाज दिल्ली तक पहुंचाने का काम करूंगा.
कैसा है समीकरण
कैमूर जिले के अंतर्गत आने वाला भभुआ विधानसभा शुरू से ही ब्राह्मण बहुल इलाका रहा है. अभी यहाँ के विधायक भरत बिंद हैं. पहले भी इस सीट से ब्राह्मण उम्मीदवारों की जीत होती रही है. काराकाट से पॉवर स्टार पवन सिंह के ताल ठोकने के बाद इस बार रितेश पाडें भी किस्मत आजमाने पहुंचे हैं.