झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए भाजपा ने शनिवार शाम 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रहे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला से उम्मीदवार बनाया गया है. चंपाई ने इसी साल अगस्त में पार्टी छोड़ी थी.
इसके अलावा झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा और अर्जुन मुंडा की पत्नियों को भी टिकट दिया गया है. मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से टिकट दी गई है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को धनवार से और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को जामताड़ा से टिकट दिया गया है.
झारखंड में NDA के अंदर बीजेपी- 68, आजसू-10, जेडीयू-2 और लोजपा रामविलास 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ सीट दी गई है. चिराग पासवान के एलजेपी (रामविलास) को चतरा सीट मिली है.
ये भी पढ़ें..
- Jharkhand Assembly election 2024 : झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, 2 चरणों में होगी वोटिंग, यहाँ देंखे पूरा शेड्यू’ल
- RCP SINGH : RCP सिंह का भाजपा से मोह भंग, बनाएंगे अपनी पार्टी
13 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग
झारखंड (Jharkhand Assembly Elections) में 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. पहले चरण के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद 28 अक्टूबर को पर्चे की स्क्रूटनी की जाएगी. 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं.
वहीं दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर होगी. दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए 30 अक्टूबर को पर्चे की स्क्रूटनी की जाएगी. 1 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. 23 नवंबर को मतगणना होगी.
झारखंड विधानसभा में 81 सीटें
झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Elections) में 81 सीटें हैं. इनमें 44 अनारक्षित, 28 एसटी और 09 एससी के लिए सुरक्षित सीटें हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार 15 अक्टूबर 2024 तक झारखंड में कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष हैं. इस चुनाव में 11.84 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.