भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar By Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चार में से दो सीटों पर बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने तरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को टिकट दिया है.
इमामगंज सीट जीतन राम मांझी के खाते में
प्रदेश में जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Bihar By Election) हो रहा है, उनमें से तीन पर राजग ने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है. गया जिले की इमामगंज सीट जीतन राम मांझी की हम पार्टी के हिस्से में आई है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री मांझी ने बहू दीपा मांझी को राजनीति में उतारने का फैसला लिया है. मांझी के पुत्र संतोष सुमन पहले से ही राजनीति में हैं और बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें..
Jharkhand Assembly Elections : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की पहली लिस्ट जारी
RCP SINGH : RCP सिंह का भाजपा से मोह भंग, बनाएंगे अपनी पार्टी
कब है चुनाव
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन के लिए परचे भरे जायेंगे. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक नाम वापसी हो सकेगी. 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी.
खबर अपडेट की जा रही है