होमराजनीतिBihar by-Election : बिहार के चार विधानसभा सीटों में 3 पर लड़ेंगी...

Bihar by-Election : बिहार के चार विधानसभा सीटों में 3 पर लड़ेंगी राजद, रामगढ़ से जगदानंद ने अपने बेटे को बनाया उम्मीदवार

बिहार के चार विधानसभा (Bihar by-Election) सीटों के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है. रामगढ़ से अजीत कुमार सिंह, बेलागंज से विश्वनाथ कुमार, इमामगंज से राजेश मांझी और तरारी से राजू यादव.

वही इस बार बिहार उपचुनाव में राजद रामगढ़ विधानसभा से अजीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अजीत सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. जगदानंद के एक बेटे सुधाकर सिंह इस सीट से विधायक थे. सांसद का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी. रामगढ़ राजद की मजबूत पकड़ वाली सीट मानी जाती है. अजीत के राजद उम्मीदवार बनने की जानकारी जगदानंद सिंह के बड़े बेटे सुधाकर सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है.

13 नवंबर को इन चार सीटों पर मतदान

बिहार के चार विधानसभा सीटें (Bihar by-Election) तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर पर 13 नवंबर को उपचुनाव मतदान होना है. इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है. 25 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया की आखिरी तिथि है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में उपचुनाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है.

इमामगंज से राजद प्रत्याशी रोशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी चुनावी मैदान में उतरेंगे तो वहीं तरारी से सीपीआई एमएल राजू यादव चुनावी मैदान में उतरेंगे. राजद ने आज प्रेस कॉफ्रेंस कर इन नामों की घोषणा की है. बता दें कि 13 नवंबर को इन चार सीटों पर मतदान होना है. वहीं 23 नवंबर को परिणाम घोषित होगा.


ये भी पढ़ें..

सुधाकर सिंह ने एक्स पर दी जानकारी

सुधाकर सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘कल दिनांक- 21.10.2024 को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव (Bihar by-Election) के लिए महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह (Ajit Kumar Singh) का नामांकन होने जा रहा है. नामांकन के बाद मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन किया गया है. आप सभी साथियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनावें.’

एनडीए के लिए रामगढ़ सीट होगी चुनौती

सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद रामगढ़ की सीट खाली हुई थी. बक्सर संसदीय सीट के अंदर आने वाले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र पर 1985 से इस सीट पर राजद का दबदबा रहा है. हाल ही में लोकसभा चुनाव में बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह विजयी हुए थे. इस उप चुनाव में भी सुधाकर सिंह की लोकप्रियता से निपटना एनडीए के प्रत्याशी के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस सीट पर जीत के लिए एनडीए एड़ी चोटी का जोर लगाएगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News