होमताजा खबरNitish Kumar News : विधानसभा चुनाव से पहले सभी पंचायतों को मिलेगा...

Nitish Kumar News : विधानसभा चुनाव से पहले सभी पंचायतों को मिलेगा अपना भवन, सभी वार्ड में लगेंगे सोलर लाइट

बिहार में पंचायत भवन के लिए जमीन नहीं है. 8,053 पंचायत भवन में से 65 का उद्घाटन हुआ है, लेकिन 1,195 पंचायत भवन जमीन के अभाव में अटक गया है. CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने संबंधित जिलाधिकारियों को जल्द जमीन तलाशने का आदेश दिया है.

CM ने योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग के ‘संकल्प’ में रिमोट का बटन दबाकर पंचायती राज विभाग के 7 हजार 160 करोड़ रुपए की लागत की 2 हजार 615 पंचायत भवन और राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, सोनपुर के भवन का आधारशिला रखा. इसके साथ ही उन्होंने 13 जिला पंचायत संसाधन केंद्रों, 65 पंचायत सरकार भवन, ई-ग्राम कचहरी, कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम और जिला परिषद् पोर्टल का उद्घाटन किया.


ये भी पढ़ें..

350 पंचायत सरकार को मिला बिल्डिंग

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज 2 हजार 615 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया गया है. हमारा शुरू से ही ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाने पर जोर है. हमारा कॉन्सेप्ट है कि पंचायती राज संस्थाओं में वैसी व्यवस्था हो, जो राज्य सरकार की होती है, इसलिए हमने इन भवनों को पंचायत भवन न कहकर ‘पंचायत सरकार भवन’ कहा है। हमने प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

उन्होंने कहा कि शुरू में 330 ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाये गए. आज ‘पंचायत सरकार भवन’ के शिलान्यास के बाद राज्य के 8 हजार 53 पंचायत भवनों में से 6 हजार 858 भवन स्वीकृत कर दिए गए हैं. इनमें से 1 हजार 548 पूरा हो चुका है. बाकी बनाए जा रहें हैं. गुरुवार के कार्यक्रम में 65 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन भी किया गया है. उन्होंने कहा कि अब बचे हुए 1 हजार 195 पंचायत सरकार भवनों के लिए सहीं जमीन की तलाश की जा रही है.

डीएम को आदेश, जमीन तलाशें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सभी डीएम को आदेश दिया है कि संबंधित ग्राम पंचायत के किसी भी गांव में जमीन चिन्हित कराकर, वहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण जल्द शुरू करायें. पंचायत सरकार भवन में केवल पंचायत से जुड़ा काम ही नहीं होता है बल्कि दूसरे विभागों का भी काम होता है. पंचायत सरकार भवन बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. पंचायत सरकार भवनों की छत पर सोलर प्लेट लगवाएं, इससे बिजली के खर्च में बहुत बचत होगी.

विधानसभा चुनाव के पहले करें तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जून, 2025 तक सभी पंचायतों में ‘पंचायत सरकार भवनों का निर्माण पूरा करायें. सभी पंचायत सरकार भवन का रख-रखाव बेहतर ढंग से किया जाए. जिला स्तर पर भी आज 13 जिला पंचायत संसाधन केन्द्रों का उद्घाटन किया गया है। सोनपुर में राज्य स्तरीय संसाधन केन्द्र का शिलान्यास भी किया गया है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय-2 के तहत अनेक योजनाओं का काम जारी है.

ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम वर्ष 2021 से ही तेजी से चल रहा है. अनेक वार्डो में सोलर स्ट्रीट लाईट लग गई है. हर वार्ड में औसतन 10-10 सोलर स्ट्रीट लाईट लगाई जा रही है. बड़े वार्ड और सार्वजनिक जगहों के लिए आवश्यकता होने पर हर पंचायत में 10 अतिरिक्त सोलर लाईट लगाने की व्यवस्था की गयी है. सोलर स्ट्रीट लाईट से गांव में रातभर रोशनी मिलती रहेगी.

हर वार्ड में लगेगी स्ट्रीट लाइट

मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) ने कहा कि पूरे राज्य में 1 लाख 9 हजार 321 वार्ड हैं, जिसमें 11 लाख 75 हजार 740 स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य है. आज 3 लाख 75 हजार सोलर स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया जा रहा है. अब शेष बचे 8 लाख 740 स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जा रहा है, जिसे मार्च 2025 तक पूरा करें. पहले की सरकार में कुछ नहीं किया गया. हमने बिजली के क्षेत्र में काफी काम कराया है। हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत जिला परिषद् के तहत जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद के सदस्यों और प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति के तहत प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति सदस्यों द्वारा पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत के तहत मुखिया और वार्ड सदस्यों द्वारा सुझाव और समस्याओं के बारे में सूचना हमारे पास पहुंची है. इन सुझावों और समस्याओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

CM ने कहा कि मैं आप सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध करता हूं कि सभी पंचायत सरकार भवन और सोलर स्ट्रीट लाइट को मार्च, 2025 तक पूरा करने में आप सहयोग देंगे. सभी पंचायत प्रतिनिधियों को राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलता रहेगा. आपकी समस्याओं और सुझावों पर राज्य सरकार गौर करेगी. आज के इस अवसर पर पंचायती राज विभाग को विशेष तौर पर बधाई देता हूं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News