पीएम विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Scheme) के तहत, योग्य छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटर और गारंटी के उपलब्ध कराया जाएगा। यह लोन उनकी ट्यूशन फीस और पढ़ाई से जुड़े अन्य खर्चों को कवर करेगा। इस योजना के तहत, जो छात्र किसी भी क्वालिटी हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूशन (QHEI) में प्रवेश लेते हैं, उन्हें लोन की सुविधा दी जाएगी।
आपको बता दें कि उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम (PM Vidya Lakshmi Scheme) की शुरुआत की गई. यह योजना काफी चर्चा में बनी हुई है. ये स्कीम भी एजुकेशन लोन (Education Loan) के जैसे हो होती है. लेकिन कई मायनों में ये पारंपरिक एजुकेशन लोन से अलग है.
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना क्या है?
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना की शुरुआत ऐसे छात्रों को ध्यान में रखकर की, जो उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं. इस योजना में छात्रों को लोन के साथ ही छात्रवृत्ति का भी लाभ दिया जाता है.
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Scheme) में स्कॉलरशिप, बैंक लोन और लोन पर रियायत भी दी जा रही है. इस योजना में भारतीय छात्रों को घरेलू और विदेशों में भी शिक्षा की के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है.
ये भी पढ़े…
- PM Surya Ghar Free Electricity Scheme : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए 7,327 करोड़ का आवंटन, जानें क्या है ये योजना?
- Ladla Bhai Scheme : मुख्यमंत्री लाडली बहन के बाद ‘लाडला भाई योजना, डिप्लोमा वाले को 8 और ग्रेजुएट को 10 हजार देगी सरकार
- NPS Vatsalya Scheme : क्या है NPS वात्सल्य योजना, कैसे सुरक्षित होगा इससे बच्चों का भविष्य? जाने सब कुछ
शिक्षा लोन क्या है?
बैंक या वित्तीय संस्थानों की तरफ से शिक्षा के लिए छात्रों को लोन दिया जाता है. इन लोन में ट्यूशन फीस, रहने का खर्च, किताबों का खर्च, यात्रा पर खर्च जैसे अन्य खर्च को भी शामिल किया जाता है. इस प्रकार के लोन में एक निश्चित अवधि में ब्याज के साथ लोन की राशि का भुगतान करना होता है. इसमें छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलता.
पीएम विद्या लक्ष्मी योजना और एजुकेशन लोन में क्या है अंतर
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Scheme) का संचालन केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है, इसलिए इसमें रियायती दरों पर लोन दिया जाता है. छात्रों को कम दरों पर लोन दिया जाता है ताकि छात्रों को कोई भी वित्तीय परेशानी नहीं हो. वहीं एजुकेशन लोन में ब्याज दरें अधिक होती है.
छात्रों को पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के अंतर्गत लोन और स्कॉलरशिप के लिए एक ही जगह आवेदन करने का मौका मिलता है. केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. वहीं अलग-अलग बैंकों में लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अलग-अलग है. छात्रों को बैंकों के नियमों का पालन करना होता है.
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Scheme) के अंतर्गत लोन के भुगतान की प्रक्रिया आसान है. लोन चुकाने में छात्रों को रियायत भी दी जाती है. बात करें एजुकेशन लोन की तो इसमें कड़े नियामों का पालन करना होता है. तय अवधि में लोन का भुगतान करना ही होता है.
छात्रों को पीएम विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Scheme) में उनके पाठ्यक्रम के अनुसार लोन दिया जाता है. जो उनकी शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करता है. एजुकेशन लोन में बैंक द्वारा लोन की राशि तय की जाती है.
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना (PM Vidya Lakshmi Scheme) में छात्रों का पढ़ाई के खर्च के साथ ही रहने, यात्रा, किताबों, लैपटॉप, जैसे खर्चों की राशि को भी लोन की राशि में शामिल किया जाता है. एजुकेशन लोन में कितना पैसा दिया जाएगा ये बैंक की नीतियों पर निर्भर करता है