सोने की कीमतों (Gold Price Today) में आज शुक्रवार 22 नवंबर को लगातार पांचवें दिन तेजी देखी जा रही है. घरेलू बाजार में सोने की बेंचमार्क कीमतें फिलहाल 77,000 (बिना GST शामिल किए) के ऊपर चली गई हैं. एमसीएक्स (MCX) पर पिछले हफ्ते गुरुवार 14 नवंबर को बेंचमार्क कीमतें 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चली गई थी.
इस तरह से देखें तो इस हफ्ते सोने में अब तक तकरीबन 4 हजार रुपये की रिकवरी आई है। हालांकि 30 अक्टूबर के अपने ऑल-टाइम हाई से यह अभी भी 2,500 रुपये से ज्यादा नीचे है। गोल्ड (Gold Price Today) के लिए यह हफ्ता पिछले एक साल का सबसे बेहतर हफ्ता साबित हो सकता है। बीते हफ्ते गोल्ड का प्रदर्शन पिछले साढ़े तीन साल में सबसे खराब रहा और इसके भाव में 4 फीसदी से ज्यादा की नरमी आई थी।
5 दिनों से सोने के भावों में तेजी
ग्लोबल मार्केट में सोने (gold) की कीमतों में लगातार 5 दिनों से जारी तेजी के मद्देनजर घरेलू बाजार में सोना मजबूत बना हुआ है। साथ हीं अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये में आई गिरावट ने भी घरेलू बाजार में एक हद तक सोने (Gold Price Today) को सपोर्ट किया है। रुपये में कमजोरी के परिणामस्वरूप सोने का आयात महंगा हो जाता है। आज कारोबार के दौरान भारतीय रुपया (Indian Rupee) 84.4975 डॉलर के अपने नए निचले स्तर पर पहुंच गया।
ये भी ख़बर पढ़े..
- Gold Price Today : धनतेरस से पहले सोने के भाव में गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा रेट
- Gold Price Today : सोना के भाव में गिरावट, बिटिया की शादी में गहने खरीदने से पहले जानें आज का ताजा भाव
- Gold Price Today : सोना के भाव में गिरावट, बिटिया की शादी में गहने खरीदने से पहले जानें आज का ताजा भाव
- Gold Price Today: शादियों के सीजन में सस्ता हुआ सोना, अब 10 ग्राम सोने का भाव इतने रुपये, मची भगदड़
रूस-यूक्रेन के बीच बढ़े सैन्य संघर्ष और मिडिल ईस्ट में जारी तनाव ने बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग में इजाफा किया है. इससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर बनी अनिश्चितता के खत्म होने के बाद निवेश के सुरक्षित विकल्प के तौर पर इस कीमती धातु की मांग में कमी देखी जा रही थी.
यूएस फेड (US Federal Reserve) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) पिछले हफ्ते गुरुवार को 1 साल के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. क्योंकि फेड चेयरमैन के इस बयान के बाद अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर मार्केट में अनिश्चितता बढ़ी. जेरोम पॉवेल ने बीते हफ्ते अपने बयान में कहा था कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में स्थिरता, जॉब मार्केट में मजबूती और नियंत्रित महंगाई दर को देखते हुए ब्याज दरों में कटौती लेकर अभी कोई जल्दीबाजी नहीं है.
घरेलू फ्यूचर मार्केट…
घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज शुक्रवार को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 77,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले 13 नवंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. इस तरह से देखें तो इस हफ्ते सोना फ्यूचर मार्केट में 13 नवंबर के अपने लो से 3,950 रुपये सुधरा है. हालांकि 30 अक्टूबर के अपने ऑल टाइम हाई से यह अभी भी 2,525 रुपये नीचे है.
सोना 24 कैरेट 76,932 रुपये प्रति 10 ग्राम, घरेलू स्पॉट मार्केट
सोने की हाजिर कीमतों में भी ऐसा ही uptrend देखने को मिल रहा है. Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक सोना 24 कैरेट (999) गुरुवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन की क्लोजिंग के मुकाबले 474 रुपये चढ़कर 77,406 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया.
गुरुवार 21 नवंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 76,932 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था. पिछले हफ्ते गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था. इससे पहले 30 अक्टूबर को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था. इस तरह से देखें तो इस हफ्ते सोना स्पॉट मार्केट में 13 नवंबर के अपने लो से 3,667 रुपये सुधरा है. हालांकि 30 अक्टूबर के अपने ऑल टाइम हाई से यह अभी भी 2,275 रुपये नीचे है.
ग्लोबल मार्केट
ग्लोबल मार्केट में आज गुरुवार को स्पॉट गोल्ड (spot gold) 1 फीसदी की मजबूती के साथ 2,693 डॉलर प्रति औंस के ऊपर देखा गया. 11 नवंबर के बाद ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड का यह सबसे ऊपरी स्तर है. इस हफ्ते ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड अब तक 5 फीसदी मजबूत हुआ है. सोने के प्रदर्शन के लिहाज से अक्टूबर 2023 के बाद यानी पिछले 1 साल का यह सबसे बेहतर हफ्ता रहा है. ग्लोबल मार्केट में गुरुवार यानी 14 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड 2 महीने के निचले स्तर 2,550.53 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया था.
इसी तरह बेंचमार्क यूएस दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX DEC′24) भी आज कारोबार के दौरान 2,695 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया. 14 अक्टूबर को कारोबार के दौरान यह 2,643.40 डॉलर प्रति औंस तक नीचे चला गया था. इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे.
क्या है रुझान?
ग्लोबल लेवल पर बढ़ते जियो -पॉलिटिकल टेंशन और ब्याज दरों में कटौती की संभावना के मद्देनजर गोल्ड को लेकर जानकार बुलिश हैं. इन्वेस्टमेंट खासकर ईटीएफ डिमांड में लगातार देखी जा रही मजबूती और केंद्रीय बैकों की खरीदारी भी मीडियम टू लॉन्ग टर्म में गोल्ड के लिए सपोर्टिव हैं। शॉर्ट-टर्म में गोल्ड की कीमतों में थोड़ी नरमी भी देखी जा सकती है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि शायद अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरते.
हालांकि मार्केट में अभी भी इस बात की संभावना प्रबल है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक दिसंबर की अपनी बैठक में एक बार फिर ब्याज दरों में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती सकता है. यदि अमेरिका में ब्याज दरों में आगे कमी आती है तो सोने को और सपोर्ट मिलना स्वाभाविक है. सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग बढ़ जाती है.