होमराजनीतिBihar By Election Result : बिहार उपचुनाव में राजद महागठबंधन का...

Bihar By Election Result : बिहार उपचुनाव में राजद महागठबंधन का सुफड़ा साफ, चारों सीट पर NDA का कब्जा!

बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव का मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. बिहार के उपचुनाव (Bihar By Election Result) के पहले रुझान की बात करें तो एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं. बता दें कि, बिहार के चार तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुआ. वहीं आज यानी 23 नवंबर को मतगणना जारी है.

तरारी विधानसभा के बारहवें राउन्ड का मतगणना अपडेट

तरारी विधानसभा सीट के उपचुनाव (Bihar Up Chunav Result) के परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. तरारी में बारहवें राउंड यानि अंतिम राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद BJP के विशाल प्रशांत बढ़त बनाए हुवे हैं. वे करीब 78755 (+ 10612) वोटों से आगे चल रहे हैं हालांकि तरारी विधानसभा सीट लगभग बीजेपी के खाते में जा चुकी है केवल औपचारिक घोषण बाकी है. वहीं माले के राजू यादव 68143 ( -10612) वोट से दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं जनसुराज के किरण सिंह को मात्र 5622 ( -73133) वोट मिले हैं. फिलहाल तरारी में बारहवें राउंड का मतगणना खत्म खत्म हो चुकी है BJP के विशाल प्रशांत को जीत हासिल हुई हैं.


ये भी पढ़ें..

रामगढ़ विधानसभा के बारहवें का मतगणना अपडेट

रामगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव (Bihar By Election Result) के परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. बारहवें राउंड के मतगणना खत्म होने के बाद BJP के अशोक कुमार सिंह 62257 (+ 1362) वोटों से जीत चुके है. केवल औपचारिक घोषण बाकी है. वही BSP के शतीश कुमार यादव 60895 ( -1362) वोट से दूसरे स्थान पर हैं, तो वहीं तीसरे नंबर पर RJD के अजित सिंह को 35825 ( -26432) वोट मिले हैं. फिलहाल रामगढ़ में बारहवें राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद BJP के अशोक कुमार सिंह 41453 (+ 705) वोटों से लीड कर चुके है.

इमामगंज विधानसभा पंद्रहवें राउंड का मतगणना अपडेट

इमामगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. इमामगंज में पंद्रहवें राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद भी HAM के दीपा कुमारी बढ़त बनाए हुई हैं. वे करीब 53435 (+ 5945) वोटों से जीत चुकी हैं. वहीं RJD के रौशन कुमार 47490 ( -5945) वोट से दूसरे स्थान पर हैं, तो वहीं जन सूराज के जितेंद्र पासवान को 37103 ( -16332) वोट मिले हैं. फिलहाल इमामगंज में पंद्रहवें राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद भी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) के दीपा कुमारी लीड कर चुकी हैं.

बेलागंज विधानसभा ग्यारहवें राउन्ड का मतगणना अपडेट

बेलागंज विधानसभा सीट के उपचुनाव (Bihar By Election Result) के परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. बेलागंज में पंद्रहवें राउंड का मतगणना खत्म होने के बाद जदयू की मनोरमा देवी ने बढ़त बनाई हुई हैं. वे करीब 73334 (+ 21391) वोटों से जीत चुकी हैं. वहीं राजद के विश्वनाथ यादव 51943 ( -21391) वोट से दूसरे स्थान पर हैं, तो वहीं जन सुराज के मो. अमजद को 17285 ( -56049) वोट मिले हैं. फिलहाल बेलागंज में पंद्रहवें राउंड की गिनती के बाद जदयू की मनोरमा एक बड़े अंतराल से जीत चुकी हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News