होमराजनीतिNitish Kumar : नीतीश कुमार ने बड़े बड़े नेताओं की बनाई बड़ी...

Nitish Kumar : नीतीश कुमार ने बड़े बड़े नेताओं की बनाई बड़ी टीम, बिहार में घूम-घूम कर बना रहे 2025 का रोड मैप

2025 विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के सुप्रीमो (Nitish Kumar) ने बड़ी रणनीति तैयार करते हुए सुपर 7 की टीम का गठन किया है. इस टीम को 2025 विधानसभा चुनाव जीताने की जिम्मेदारी मिली है. इसके लिए बिहार के सभी विधानसभाओं के ताजा हालात, सरकार के काम और एजेंट की रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है.

सुपर 7 की टीम पूरे बिहार के सभी विधानसभाओं का दौरा करेगी. मौजूदा स्थिति को देखते हुए रणनीति तैयार करेगी. सुपर 7 की टीम में जदयू के सभी बड़े नेताओं को शामिल किया गया है. इनके कंधे पर अगले विधानसभा चुनाव के जीतने की जिम्मेदारी दी गई है.


ये भी ख़बर पढ़े…

सुपर 7 टीम में कौन-कौन हैं शामिल :

जेडीयू की सुपर 7 टीम में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव , ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद रामनाथ ठाकुर शामिल हैं. जदयू की सुपर 7 की टीम आज बिहार की यात्रा पर निकल गई है. अगले दिसंबर तक तमाम लोग हर जिले जाकर कार्यकर्ता से मिलेंगे और फीडबैक लेंगे.

सुपर 7 की क्या होगी जिम्मेदारी :

जदयू की सुपर सेवन की एक्टिंग पटना से निकलकर बिहार के सभी जिलों और विधानसभा का दौरा करेगी. बिहार के मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) मौजूदा सियासी हालात का जायजा लेंगे. सुपर 7 टीम के सदस्य और मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार के तमाम योजनाओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कामों को जनता को बताएंगे.

जनता के बीच पार्टी की जमीनी हकीकत क्या है. अगले कुछ महीनो में और क्या किया जाना चाहिए. इसकी भी जानकारी लेंगे. जानकारी के मुताबिक जनता के बीच पूरी जमीनी हकीकत का रिपोर्ट नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सौंपा जाएगा और विपक्ष को विधानसभा में कैसे मात दी जाए. इसकी रणनीति तैयार की जायेगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News