बिहार में पैक्स चुनाव (PAC elections) के लिए वोटिंग हो रही है. फर्स्ट फेज में 1608 पैक्सों के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स की भीड़ दिख रही है. शाम 4:40 बजे तक वोटिंग होगी.
5 फेज में प्रदेश के 6289 पैक्सों (PAC elections) के लिए वोटिंग होगी. इस चुनाव में कुल 61 हजार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 1 करोड़ 20 लाख वोटर्स करेंगे. इसके लेकर राज्य में 19 हजार 825 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं, मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण 93 पैक्स के चुनाव स्थगित कर दी गई है.
ये खबरें भी पढ़े…
- Bihar Lok Sabha elections : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का थम गया प्रचार अभियान, 1 जून को बिहार में 8 सीटों पर वोटिंग
- Khan Sir News : जदयू में शामिल होंगे बिहार के खान सर, विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में आने की चर्चा
- Nitish Kumar : नीतीश कुमार ने बड़े बड़े नेताओं की बनाई बड़ी टीम, बिहार में घूम-घूम कर बना रहे 2025 का रोड मैप
जानिए क्या होता है पैक्स ?
प्रथम साख समितियां यानी पैक्स (PAC elections) एक सहकारी समिति है. इससे किसानों को काफी सुविधा मिलती है. इसके जरिए कम ब्याज में किसानों को खेती के लिए लोन, बीज, खाद, दवाई और उससे जुड़े सामान मुहैया कराई जाती है.
अब जानिए पैक्स चुनाव की प्रक्रिया क्या होती है?
पैक्स चुनाव (PAC elections) में वही लोग मतदान करते हैं, जो पैक्स के सदस्य होते हैं. बाहरी लोग या आम जनता वोटिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं होते हैं. इसका चुनाव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार करवाता है. पैक्स अध्यक्ष और पैक्स सदस्य के लिए चुनाव कराया जाता है. एक अध्यक्ष के अलावा, सदस्यों की संख्या 11 होती है.